रायपुर 09 सितंबर 2022:! राजधानी में 21 वीं राज्य स्तरीय मि. एण्ड मिस. छ.ग. बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 सितम्बर 2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में जेसीआई रायपुर नोबल जोन 9 एवं छ.ग. प्रदेश बॉडी बिल्डर्स ऐसोशियेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य प्रतियोगिता में छ.ग. राज्य के रायपुर, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, कांकेर, कोरबा, बेमेतरा, बिलासपुर, जशपुर, अम्बिकापुर, धमतरी, जाजंगीर-चांपा, जगदलपुर, नारायणपुर बस्तर, बालोद, कोरिया, छ.ग. पुलिस, जिलों के 200 खिलाड़ी एवं 50 आफिशिलय भाग लेंगे। इस भव्य प्रतियोगिता में छ.ग. राज्य के कई राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय पूर्व मि. छ.ग. बाड़ी बिल्डर भाग लेंगे।
जेसीआई एक अंतराष्ट्रीय सामाजिक संगठन है जो व्यक्ति और समाज की बेहतरी के लिए मैनेजमेंट, बिजनेस, कम्यूनिटी, ट्रेनिंग एवं अंतरराष्ट्रीय जैसे 5 क्षेत्रों में काम करता है। जिसका विजन और मिशन 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को उपरोक्त 5 क्षेत्रों के माध्यम से विकास के अवसर प्रदान करना है। ताकि उनमें सकारात्मक बदलाव ताया जा सके और वे देश के सशक्त नागरिक बनें। इस मूर्तरूप देने विभिन्न कार्यक्रम जेसीआई इंडिया भारत के सभी राज्यों में स्थानीय स्तर, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर करती है। जिसे पर लोकल चैप्टर के माध्यम से क्रियान्वति कर युवाओं को मजबूत बनाने में सहयोग किया जाता है।
जेसीआई रायपुर नोबल जोन 9 की अध्यक्षा जेसीआई सेन. रीना सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन में जेसीआई रायपुर नोबल जोन 9 की तरफ से सभी खिलाड़ीयों एवं अधिकारियों को भोजन आवास की व्यस्था के साथ विभिन्न वर्गों में विजेता खिलाड़ियों को दो लाख (2,00,000/-) रूपये नगद पुरस्कार के साथ पदक सर्टिफिकेट मोमेन्टों प्रदान किया जाएगा। छ.ग. प्रदेश बॉडी बिल्डिंग बिल्डर्स ऐसों के महासचिव अरविंद सिंह ने इस भव्य आयोजन के संबंध में बताया कि इस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सीनियर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 8 वजन वर्गों में होगी जो कि निम्नानुसार 55 कि.ग्रा. 60 कि.ग्रा. 65 कि.ग्रा. 70 कि.ग्रा. 75 कि.ग्रा. 80 कि.ग्रा. 85 कि.ग्रा एवं 85 कि.ग्रा से ऊपर होगी तथा इसके अलावा ओपन वेट केटेगरी में स्पोट्स फिजिक पुरूष, महिला, पैरा बॉडी बिल्डिंग, मास्टर्स बॉडी बिल्डिंग होगी।
छ.ग. प्रदेश बॉडी बिल्डर्स ऐसो. के महासचिव अरविंद सिंह ने बताया कि सभी खिलाडियो का वजन पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में दिनांक 11 सितंबर को लिया जाएगा सुबह 09 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से 9 बजे तक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन 14 वीं सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जो कि 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक लुधियाना, पंजाब में इण्डियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन एवं पजाबी एमच्योर बॉडी बिल्डिंग ऐसों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है..