भिलाई नगर 10 सितंबर 2022:! आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग संयंत्र के बीआरएम के हनुमान मंदिर पास सीआईएसएफ के जवान सचिन ने वहां से गुजर रहे बीएसपी कर्मी को रोक कर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है चेकिंग के नाम पर इस प्रकार के व्यवहार पर आपत्ति उठाने पर उस सीआईएसएफ जवान ने लाठी से कर्मी अमित वर्मा पर हमला कर दिया जिससे उसे गहरी चोट आई इस प्रकार की जानकारी वहां से गुजर रहे कर्मियों को मिलने पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना यूनियन के संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा को मिलने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने साथियों को दी जानकारी मिलने पर सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और इस घटना पर विरोध जताया
आईं आर विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी वहां पहुंच गए घटना के बारे में बीआरएम के जीएम एसके बहरा को बताये जाने पर उन्होंने वहां पहुंचकर पदाधिकारियों से बात की और इस घटना पर दुख जताते हुए इसकी शिकायत संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने तथा कर्मचारी के साथ पूरा प्रबंधन सहयोग करेगा ऐसा आश्वासन दिया।
उसके बाद घायल अमित वर्मा का मेन मेडिकल पोस्ट में मेडिकल करवाया गया जहां से उन्हें सेक्टर -9 हॉस्पिटल भेज दिया गया वहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है वहां भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष आई पी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रविशंकर सिंह उपाध्यक्ष एविसन वर्गीस तथा कुलदीप तिवारी घायल से मिलने पहुंचे और उसे पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर युवा कर्मी एवं वरिष्ठ कर्मी भारी संख्या में इकट्ठे हो गए . …
सीआईएसफ द्वारा संयंत्र में कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को लेकर काफी रोष है दिखाई दिया लोगों का कहना है कि सीआईएसएफ का काम संयंत्र की सुरक्षा करना है ना कि लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना।
घायल अमित वर्मा ने इस घटना पर पुलिस थाने में एफ आई आर करने का मन बनाया है इसीलिए भिलाई भट्टी थाने में कर्मियों की भारी भीड़ जमा है।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ बीएमएस ने एक ज्ञापन सीआईएसफ कमांडेंट को दिया तथा घटना के लिए दोषी सीआईएसएफ कर्मी को तत्काल निलंबित करने तथा संयंत्र में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु कड़े कदम उठाने की मांग की है।
इस अवसर पर यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष हरि शंकर चतुर्वेदी राजेश चौहान शारदा गुप्ता रामजी सिंह अशोक माहोर वशिष्ठ वर्मा, रवि चौधरी कैलाश सिंह प्रवीण मर्डीकर, धर्मेंद्र धामू, दीनानाथ प्रसाद, जगजीत सिंह, आर के पांडे, अभिलाष, आर डी पांडे भागीरथी चंद्राकर अरविंद पांडे अभिषेक सिंह अमित कुमार सिंह नवीन मिश्रा सुदर्शन सुदर्शन ठाकुर श्रवण पांडे, जी अभिलाष रोहित सिंह अजय तंबोलिया उसागर चौधरी अजय कौशल सहित बीआरएम के युवा कर्मी भारी संख्या में उपस्थित थे