खैरागढ़ 13 सितंबर 2022:! छुईखदान पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के उपर की गई कार्यवाही कार में अवैध शराब परिवहन करने वाले 03 आरोपीगण थाना छुईखदान पुलिस के गिरफ्त में
आरोपियों के कब्जे से क्वीड कार लाल रंग क्रमांक CG 07 BG 2812 कीमती – 2,50,000 रूपये, 70 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 12.600 लीटर कीमती 5600 रूपये, एवं 18 पौवा अग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब जुमला 3.240 लीटर कीमती 2160 रूपये। जुमला 88 पौवा कीमती 7760 रूपये जुमला कीमती 2,57,760 रूपये जप्त् किया गया। आरोपियों को न्यायालय में ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उप पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू एवं थाना स्टाप के द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के उपर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में दौरान देहात भ्रमण के जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि एक लाल रंग के क्वीड कार में कुछ ब्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन करते उदयुपर की ओर आ रहा है कि सूचना मिलने पर ललित चोपडा के ईंटा भट्ठा के सामने आम रोड पर नाकाबंदी किया गया
आरोपीगण् राजेन्द्र निषाद पिता स्व. मंगल निषाद 29 साल साकिन उदयपुर थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई , सूरज नेताम पिता नारू राम नेताम 19 साल साकिन उदयपुर थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई , ईश्वर साहू पिता धनीराम साहू 25 साल साकिन उदयपुर थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के द्वारा अपने चार पहिया वाहन क्वीड कार लाल रंग क्रमांक CG 07 BG 2812 कीमती 2,50,000 रूपये में रखे अवैध रूप से दो पीला एवं सफेद रंग के थैला में 54 पौवा देशी प्लेन शराब, 03 बोतल, 02 नग अध्दी बॉटल जुमला 70 पौवा 12.600 लीटर कीमती 5600 रूपये एवं 18 नग अग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब जुमला 3.240 लीटर जुमला कीमती 2,57,760 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त् कर आरोपियों के विरूध्द थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 248/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया गया है आरोपीगणों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेश साहू, सउनि० सुरेश वर्मा, आर. 1631 रवेंद्र् नेताम, आर. 623 सुशील साय पैंकरा की महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रहा।