ब्रेकिंग : साढे़ 71 किलो गांजा के साथ महिला पुलिस कस्टडी में…….धमतरी पुलिस की कार्यवाही

IMG-20220916-WA0840.jpg

धमतरी 16 सितंबर 2022 :! पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी के एवं कोतवाली टीम द्वारा की गई अवैध गांजा बेचने वाले आरोपियां के ऊपर वैधानिक कार्यवाहीआरोपियां के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 71 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 14,20,000/ रू एवं बिक्री रकम 2050/रू किया गया जप्तपुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबार पर लगातार की जा रही है कार्यवाही यह कार्यवाही आगे भी रहेगी जारी

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।उसी तारतम्य में मकेश्वर वार्ड पार्षद के द्वारा फोन से सुचित किया गया कि उषा बाई धुरी के द्वारा खुलेआम गांजा बिकी किया जा रहा है।की सूचना तस्दीक हेतु आज 16.09.22 को डीएसपी. सारिका वैद्य के हमराह में थाना सिटी कोतवाली धमतरी में पदस्थ उनि० चन्द्रकांत साहू आर. नितेश राज वर्मा ,आर .नागेन्द्र पाण्डे आर . हेमन्त कुमार मआर . जागृति शर्मा एवं मआर .सोनिया साहू सहित टीम लेकर शिकायत तस्दीक कार्यवाही के लिये रवाना हुए।


जहाँ संदेही उषा धुरी के मकान की तलाशी हमराह स्टाफ एवं गवाहो के समक्ष संदेही उषा धुरी के महन्त घासीदास वार्ड धमतरी स्थित मकान कमरे के अन्दर 34 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ एवं 03 नग सफेद रंग की बोरी मे भरा हुआ गांजा जैसा पदार्थ मिला जिसे गवाहो के समक्ष बरामद कर सभी 34 पैकेट को जिसमें मादक पदार्थ जैसे गांजा होना पाये जाने से संदेही उषा धुरी को मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपियां उषा धुरी को कृत्य अपराध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से विधिवत समक्ष गवाहों के जप्त एवं गिरफतार कर उनके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

जप्ती सामान-:34 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ एवं 03 नग सफेद रंग की बोरी मे भरा हुआ गांजा कुल जुमला 71 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 14,20,000 रू एवं बिक्री रकम 2050/रूपये जप्त किया गया ।गिरफ्तार आरोपियां का नाम– . उषा धुरी पति करण धुरी 45 वर्ष निवासी महन्त घासीदास वार्ड धमतरी

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी. सारिका वैद्य के नेतृत्व में निरी.शरद ताम्रकार,उनि० चन्द्रकांत साहू, सउनि.राजेंद्र सोरी आर नितेश राज वर्मा , आर. नागेन्द्र पाण्डे आर.हेमन्त कुमार ,मआर .जागृति शर्मा एवं मआर .सोनिया साहू एवं पुलिस लाईन के बल का विशेष योगदान रहा।


scroll to top