छत्तीसगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा का भव्य स्वागत…. जेपी नड्डा ने कहा- छत्तीसगढ़ अटल जी की देन और बीजेपी की सोच का नतीजा, भारत जोड़ो यात्रा पर बोले- पहले पार्टी को जोड ले….

WhatsApp-Image-2022-09-09-at-12.23.55-PM2.jpeg

रायपुर.09 सितम्बर 2022:! भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ के नारे के साथ की. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीरनारायण सिंह, ठाकुर प्यारेलाल के नामों का भी उल्लेख किया. नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ आता हूं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. मैं यहां आता हूं तो एक नारा लगाता हूं, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. उन्होंने कहा कि यहां कोई ऐसा जिला नहीं है जहां मुझे जाने का मौका ना मिला हो. मेरे यहां प्रभारी रहते हुए दो विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा चुनाव में सफलता मिली.
एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ की भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रदेश का राजकीय गमछा पहनाकर नड्डा का स्वागत किया। डॉ रमन सिंह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी नड्डा का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर बने मंच पर जाकर नड्डा ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारा.. ..

पारंपरिक रूप से एयरपोर्ट के बाहर कलाकर भी उनका स्वागत करने को तैयार हैं।

जेपी नड्डा का स्वागत छत्तीसगढ़िया पारंपरिक अंदाज

में किया जा रहा है। इसके लिए सरगुजा, जशपुर और

बस्तर के आदिवासी कलाकारों के दल पहुंचे हैं। एयरपोर्ट

के बाहर ये दल मस्ती में झूमते रहे और पारंपरिक गीतों

भाजपा का कार्यालय ऐसे सजाया गया है मानों दीवाली हो, गेंदे के फूल की लड़ियां और केले के पत्ते लगाए गए हैं। कार्यालय में स्वागत के लिए नगाड़े बजाए जा रहे हैं। पार्टी के इस सियासी केंद्र में रेड कारपेट बिछाया गया है। यहां रोड शो के बाद नड्डा कुछ देर स्थानीय नेताओं से मिलेंगे।

4 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं नड्डा

भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि नड्डा चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। इस दौरान वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। रायपुर के मानस भवन में 10 से 12 सितंबर तक होने वाली समन्वय बैठक के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत, सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले और संघ के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं।

कांग्रेस शासित राज्य का यह पहला दौरा

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नड्डा का कांग्रेस शासित राज्य का यह पहला दौरा है। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में भाजपा नेताओं ने कहा है कि नड्डा का दौरा राज्य में
‘छत्तीसगढ़ अटल जी की देन’: BJP अध्यक्ष नड्डा ने कहा- मेरा सौभाग्य है इस पवित्र भूमि पर आना; रमन सिंह बोले- यह

प्रदेशभर से आए बूथ स्तर के अध्यक्षों का सम्मान किया जेपी नड्डा ने

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरी कई पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। यहां कि पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला है। मैं वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंडा को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। यह राज्य उनके ही कारण बना।
रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट में संग़ठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सहप्रभारी नितीन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जोरदार स्वागत किया. हजारों कार्यकर्ताओ की भीड़ उमड़ पड़ी है. एयरपोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

नड्डा पार्टी की राज्य इकाई और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद नड्डा युवा मोर्चा की बाइक रैली के साथ 11 बजे तेलीबांधा दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद आरएसएस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे.


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ के नारे के साथ की. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीरनारायण सिंह, ठाकुर प्यारेलाल के नामों का भी उल्लेख किया. नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ आता हूं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. मैं यहां आता हूं तो एक नारा लगाता हूं, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. उन्होंने कहा कि यहां कोई ऐसा जिला नहीं है जहां मुझे जाने का मौका ना मिला हो. मेरे यहां प्रभारी रहते हुए दो विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा चुनाव में सफलता मिली. जेपी नड्डा ने कहा कि मैं उस पार्टी का अध्यक्ष हूं, कार्यकर्ता हूं जो ये गौरव से कह सकती है कि छत्तीसगढ़ राज्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. छत्तीसगढ़ राज्य बीजेपी की सोच का नतीजा है. कुशभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय हो, AIMS हो, ् ये सब कुछ अटल जी ने दिया.
जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य की संस्कृति बदल गई है. भूपेश बघेल जैसे नेता जाति के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. भ्रष्टाचार कर रहे हैं. एक मोदी की संस्कृति है कि किसी नेता को जनता के बीच जाना होगा तो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना होगा. छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने का काम रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ. रुके हुए स्काई वॉक को देखकर मैंने पूछा कि ये क्या है? मुझे बताया गया है कि बीजेपी सरकार ने शुरू किया था कांग्रेस सरकार ने रोक दिया है. राज्य सरकार विकास विरोधी है. खुद को स्काई राइज़ करें और जनता को स्काई वॉक भी ना दे. उन्होंने कहा कि ये एक परिवार की सेवा में लगे हैं और राज्य की जनता को छोड़ दिया है.


नड्डा ने कहा कि जब मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री था, तब बिलासपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए दो सौ करोड़ रुपये दिया. हमने जगदलपुर समेत कई जगह पर मेडिकल कॉलेज खोला. भूपेश बघेल को केवल यह चिंता है कि ्रञ्जरू का पैसा गया या नहीं? मगर अब सड़क पर पैच का जमाना जाने वाला है. बीजेपी के लिए सत्ता हमारा लक्ष्य नहीं है. हमारा लक्ष्य सेवा है. सत्ता केवल सेवा का माध्यम हो सकती है. हम परिवारवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला परिवार की पार्टी है. पीडीपी परिवारवाद की पार्टी है, यूपी में समाजवादी यादव परिवार की पार्टी है, बिहार में लालू परिवार की पार्टी है, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल परिवार की पार्टी है,

साउथ में भी यही हाल है. यहां भूपेश बघेल भाई बहन की पार्टी चला रहे हैं. नड्डा ने कहा कि उधर भारत जोड़ो यात्रा चला रहे हैं, पहले पार्टी तो जोड़ लें. 50 साल पुराने नेता भी कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जिनसे बीजेपी कार्यकर्ता लड़ रहा है वह भी एक परिवार को पालने वालों के खिलाफ लड़ रहे हैं. इन लोगों को घर बिठाना और यहां सम्मेलन में मौजूद लोगों को काम पर लगाना जरूरी है. चार्वाक सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. ऋण लो, घी पियो. इन्हें राजनीतिक तरीक़े से मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. ये रेत माफिया बना रहे हैं, शराब माफिया बना रहे हैं, कोयला माफिया बना रहे हैं. हर जगह इनका कमीशन है. दोनों हाथों से लूट रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है, रेप के मामले बढ़े हैं, अपराध बढ़ा है. राज्य में ऐसे लोग नहीं रह सकते जो कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं.


scroll to top