खैरागढ़ 13 सितंबर 2022 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस की अनूठी पहल- पुलिस अधीक्षक KCG अंकिता शर्मा एवं KCG पुलिस टीम, अति पुलिस अधीक्षक, sdop खैरागढ़, SDOP गंडई के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है,….
गंडई–छुईखदान–खैरागढ़-जालबाँधा-ठेलकाडीह-राजनांदगाँव मुख्य मार्ग पर आने वाले ग्राम जहाँ सड़क पर गायों के बेठने से, एक तरफ़ रोड ऐक्सिडेंट्स से आम जन को नुक़सान होता है तो वही दूसरी ओर गायों को क्षति पहुँचती है। इसके रोक थाम हेतु, इन सभी थानो के TI, स्टाफ़ एवं बीट प्रभारियों द्वारा जन सहयोग से जिनमे मुख्य तौर पर- ग्राम कोटवार, गौठान अध्यक्ष, पंच सरपंच एवं अन्य वालिंटियर्स की मदद से पशुओं के सिंग एवं खुर पर रेडियम रिफ़्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं, जिससे विशेषकर रात में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा सके…
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया के ये एक सतत् प्रक्रिया है जो कि जन सहयोग से ही सम्भव है, आम जन के एक छोटे से प्रयास से भविष्य में होने वाले ऐक्सिडेंट्स को रोकने का प्रयास किया जाएगा।
अभी तक १०० से अधिक गायों को पुलिस एवं ग्रामवासियों के सहयोग से रिफ़्लेक्टर टेप लगाया गया है। कार्य पूर्ण होने तक यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। प्रथम चरण में मुख्य मार्ग का चयन किया गया है, द्वितीय चरण में अंदरूनी इलाक़ों में भी यह अभियान प्रयासरत होगा।