भिलाई नगर 20 सितंबर 2022 :! रुठकर मायके में बैठी पत्नी को लेने आए एक युवक ने आज फिल्म शोले के उस सीन की याद ताजा कर दी जिसमें वीरु की भूमिका निभा रहे नायक धर्मेन्द्र ने अपनी बात मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर खुदकुशी की धमकी दी थी। शोले फिल्म में वीरु ने बसंती से शादी के लिए मौसी को मनाने ऐसा किया था। लेकिन आज ऐसा ही तरीका एक विवाहित युवक ने अपनी पत्नी को साथ भेजने से इंकार करने वाले ससुर को मनाने के लिए अपनाकर गांव वालों और पुलिस के नाक में दम कर दिया।
ताजा मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र के गनियारी गांव का है। आज सुबह एक युवक ने ससुर के द्वारा पत्नी को साथ भेजने से इंकार करने पर बिजली के हाइटेंशन लाइन वाले टावर पर चढ़कर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। युवक होरी लाल पारधी पिता रोमू पारधी ( 30 वर्ष ) देवगांव, खरोरा जिला रायपुर का निवासी है। उसने गनियारी की भारती पारधी से दूसरी शादी की है। भारती आपसी विवाद के बाद ससुराल छोड़ पिछले तीन महीने से मायके में रह रही है। होरी लाल उसे साथ लेकर जाने गनियारी आया था। लेकिन भारती को उसके पिता ने ससुराल में मारपीट करने का आरोप लगाकर होरी लाल के साथ भेजने से इंकार कर दिया।
इस बात से खफा होकर होरी लाल आज सुबह 8 बजे के आसपास गनियारी गांव के नजदीक से गुजरने वाली बिजली की हाइटेंशन लाइन के 75 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ने लगा। ग्रामीणों को जानकारी होने पर होरी लाल को समझाइश देते हुए उतर जाने को कहा गया। लेकिन वह नहीं माना और लगभग 70 फीट ऊंचाई पर जाकर बैठ गया और पत्नी को साथ नहीं भेजने पर खुदकुशी कर लेने की धमकी देने लगा। सूचना पर भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा दल बल के साथ पहुंचे और घंटे भर की समझाइश पर होरी लाल नीचे उतर गया।
टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि भारती के साथ होरी लाल की दूसरी शादी है। ससुराल में पति के द्वारा आए दिन मारपीट करने से तीन महीने पहले भारती मायके आकर रह रही थी। भारती के पिता ने अपनी बेटी को ससुराल भेजने से इंकार कर दिया तो होरी लाल टावर पर चढ़ गया था। उसे नीचे उतारने के बाद समझाइश देकर छोड़ दिया गया है।