संयंत्र कर्मचारियों के साथ मारपीट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी……CISF द्वारा मारपीट की इस्पात व गृह मंत्रालय में की जाएगी शिकायत….. BMS….

IMG_20220913_182237.jpg

भिलाई नगर 13 सितंबर 2022 :! संयंत्र कर्मचारियों के साथ मारपीट किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रविशंकर सिंह ने कहा कि हम संयंत्र के फौलादी कर्मचारी अमित वर्मा के साथ मारपीट की घटना की निंदा करते है ।


सीआईएसफ संयंत्र की रक्षा के लिए ना कि संयंत्र कर्मचारियों से मारपीट करने के लिए और इस तरह मारपीट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस घटना को लेकर इस्पात मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय मैं शिकायत भी की जाएगी।
सीआईएसएफ के जवान अपनी मर्यादा में रहकर संयंत्र कर्मचारियों से व्यवहार करें किसी भी प्रकार के अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा बीच रास्ते में संयंत्र कर्मियों को रोककर जांच के नाम पर परेशान करना ठीक नहीं है जबकि पूरे संयंत्र में सुरक्षा के लिए गेट बने हुए हैं जहां से लोग चेकिंग के बाद ही आते जाते हैं फिर भी यदि अमित वर्मा की जांच की जानी थी तो उन्हें गाड़ी में बैठा कर मेन गेट लाकर जांच की जा सकती थी सीआईएसएफ के जवान से अमित वर्मा ने किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करने से साफ इनकार किया है।


सीआईएसफ का प्राथमिक कर्तव्य संयंत्र की सुरक्षा करना अपराध को रोकना, मानवाधिकारों को बनाए रखना और उनकी रक्षा करना और अपराधों की जांच करना और सार्वजनिक अव्यवस्था को रोकना, बड़े और छोटे संकट से निपटना और उन लोगों की मदद करना है जो परेशानी में हो। लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि सरकारी कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सीआईएसफ के जवान अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभाते हैं और व्यक्तिगत या आधिकारिक लाभ के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं


वे अपने सामाजिक अनुबंध को तोड़ते हैं और विभिन्न अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होते हैं। ऐसी अवैध कार्रवाई या अनुचित कार्रवाई को मिसकंडक्ट के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। सीआईएसफ जवान द्वारा ये अनुचित कार्य अपनी शक्ति शक्ति का दुरुपयोग अनैतिक और न्याय संगत नहीं है।
संयंत्र प्रबंधन को भी सीआईएसफ की गाइड लाइन तय करना चाहिए और संयंत्र कर्मचारियों के प्रति उनकी क्या जिम्मेदारी है उसे समझाने की जरूरत है।


scroll to top