. कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ रक्तदान का मेगा आयोजन………

IMG-20220920-WA0220.jpg

भिलाई नगर 20 सितंबर 2022 कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, एचडीएफसी बैंक दुर्ग तथा सीएम ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी नेहरू नगर व एनसीसी एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

इस शिविर में रक्तदान हेतु लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन करवाया जिसमें 90 छात्र छात्राओं ने रक्त समूह हिमोग्लोबिन चेक कराया बाकी 110 छात्रों में से 6 छात्र रक्तदान हेतु अपात्र पाए गए व अंत में कुल 102 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया । शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर० पी० अग्रवाल व उपप्राचार्य डॉ एन० एस० पटेल के आशीर्वचन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें प्राचार्य डॉ आर०पी० अग्रवाल ने रक्त दाताओं से कहा कि अभी तक हम रक्त को बनाने में समर्थ नहीं हुए हैं अतः यह अनमोल है और इसका दान महादान है।

शिविर के मध्यांतर में एचडीएफसी बैंक के छत्तीसगढ़ प्रमुख व क्लस्टर हेड श्री जयंता त्रिपाठी रक्त दाताओं के बीच पहुंचे व उनका उत्साह बढ़ाते हुए रक्तदाताओं से कहा कि विज्ञान का इतना विकास करने पर भी हम रक्त नहीं बना पा रहे हैं अतः इसका हर बूंद बहुत कीमती है ।एचडीएफसी बैंक दुर्ग के ब्रांच मैनेजर समीर गुरु ने भी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग महापुण्य का कार्य कर रहे हैं आपके रक्त से लोगों को जीवनदान मिलता है ।
शिविर का संचालन 37 छग बटालियन व महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ हरीश कुमार कश्यप ने किया , उन्होंने बताया कि इस शिविर के प्रायोजक एचडीएफसी बैंक व सहयोगी सीएम ब्लड बैंक और पैथोलॉजी सेंटर नेहरू नगर है शिविर में बड़ी मात्रा में रक्त दाताओं को इकट्ठा करने के लिए एनसीसी कैडेट के 3 टीम बनाई गई थी जिसमें सार्जेंट सिंगराज गुप्ता को वाणिज्य संकाय , केडेट रुद्रकांत व गणेश्वर निषाद को विज्ञान संकाय , कैडेट देवेंद्र कुमार व गीतांशु जंजीर को कला संकाय व शिक्षा संकाय में जाकर रक्तदान के व्यक्तिगत लाभ सामाजिक लाभ व स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया जिसके कारण शिविर प्रारंभ होने के पूर्व ही 60 से अधिक रक्त दाताओं ने अपना पंजीयन करा लिया था। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोगी के रूप में पंजीयन काउंटर पर सार्जेंट सिंगराज कैडेट सचिन वर्मा, तुषार सिन्हा, राजकुमारी,दिपीका प्रमाण पत्र व्यवस्था हेतु प्रमाण पत्र काउंटर पर कैडेट सोनाल केडेट खेमराज, लावन्य देविना ,स्वल्पाहार वितरण में कैडेट कमल कैडेट हितेश कुमार केडेट साहिल कुमार, संस्कार यादव, फोटोग्राफी में कैडेट सागर बारीक व दस्तावेज व्यवस्था में देवेंद्र कुमार और सौरभ सिंह ने अपनी सक्रिय योगदान दिया।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एनसीसी एसडी के 30 कैडेट व एनएसएस छात्र के पांच स्वयंसेवक एनएसएस छात्राओं से 7 स्वयंसेवक व एनसीसी एसडब्ल्यू से 10 कैडेटों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। शिविर में रक्त संग्रहण टीम में मयंक नामदेव के साथ भूपेश साहू, गजेंद्र चौधरी, लेखराज साहू, नीरज साहू व महेंद्र वर्मा रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, वजन , टेंपरेचर आदि चीजों की जांच कर रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया । रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर संध्या पिल्लई के साथ अविनाश दुबे, अभिषेक सिंह, दीपांकर, संजीव आदि पूरे टाइम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे ।धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय आइक्यूएसी के प्रभारी व हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर शर्मा ने किया।


scroll to top