सड़क हादसा ब्रेकिंग : यात्री बस खड़े ट्रेलर से टकराई 7 की मौत 3 घायल 2 की हालत गंभीर…..

IMG-20220912-WA0042.jpg

कोरबा 12 सितंबर 2022:! नेशनल हाईवे पर सुबह 4 बजे यात्रियों से भरी बस कार को बचाने के चक्कर में खडे ट्रेलर से जा टकराई इस हादसे में 7 यात्रियों की जहां दर्दनाक मौत हो गई है टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए इस हादसे में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जाती है गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों का उपचार शासकीय चिकित्सालय कोरबा में चल रहा है सोमवार की सुबह एक बड़े सड़क हादसे से हुई है। खड़ी ट्रेलर से यात्री बस जा भिड़ी, जिसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई तो वही एक दर्जन घायल हो गए है। घटना बांगो थाना क्षेत्र की है टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने सुबह हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी । मृतकों में सीतापुर के घोंसू पंडरीपानी निवासी उषा लकड़ा (43) पत्नी अनिल कुमार लकड़ा, उनका 5 साल का बेटा रिलायंस लकड़ा, सीतापुर के चिड़ापारा निवासी अजय वरदान (40) और मैनपाट हाईस्कूल में टीचर सरगुजा के लुंड्रा निवासी रोहित सिंह (30) शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाइवे क्रमांक 130 में पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के मड़ई गांव में घटित हुई । आज सुबह तकरीबन 4 बजे रायपुर से अंबिकापुर के सीतापुर जाने के लिए निकली रॉयल बस सर्विस की तेज रफ्तार स्लीपर मेट्रो बस क्रमांक CG 04 MM 3195 खड़ी ट्रेलर क्रमांक CG 10 AT 9400 से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के अनुसार सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। तड़के सुबह 4 बजे हुए हादसे के समय अधिकतर यात्री नींद में ही थे।


हादसे में ऑन द स्पॉट ही तीन पुरुष दो महिला व एक बच्चें की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । एक दर्जन यात्री घायल भी हुए है। जिनमें दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हाइवे पेट्रोलिंग ने बांगो थाने को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस ने पहुँच कर रेस्कयू कर बस से लोगों को निकाला और घायलों को जिला अस्पताल कोरबा पहुँचाया है। सभी घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया जा रहा है। इस दौरान एक और बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने बताया कि हादसे में कुल 3 लोग घायल हैं। जिसमें से एक सामान्य रूप से और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है। समान रूप से घायल व्यक्ति का इलाज पौड़ी अस्पताल में चल रहा जबकि गंभीर रूप से अन्य दो व्यक्ति कोरबा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।जहां इलाज के दौरान एक और बच्चे की भी मौत हो गई। दुर्घटना में घायल दो यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार शासकीय चिकित्सालय कोरबा में व सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज पोड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने हादसे पर दुख व्यक्त किया बमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरबा में सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवार जनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।.


scroll to top