श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में 7 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन……

2.jpg

भिलाई नगर 20 सितंबर 2022 : !श्री शंकराचार्य महाविद्यालय आने के पश्चात युवाओं का स्वप्न एक बेहतर भविष्य का निर्माण होता है युवाओं की इस सपने को पूर्ण करने के लिए श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कला विभाग द्वारा अवसर कार्यशाला का आयोजन किया गया है जो 19 सितंबर से आरंभ होकर 26 सितंबर तक चलेगा कार्यशाला में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए उस पर कितना समय दिया जाए तथा कौन-कौन से विषयों का चयन किया जाये इसकी विधिवत जानकारी दी जाएगी इस कार्यशाला का आयोजन तेजस एकेडमी के सहयोग से किया जा रहा है।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र पर अपने विचार रखते करते हुए श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा कि विभिन्न सिविल सेवा परीक्षा जैसे आईएएस, आईपीएस देश की सेवा करने वाले सर्व उत्कृष्ट पद है जिस पर आसीन होना किसी के लिए भी एक गर्व का विषय होता है अभी आप सभी युवा है ऊर्जा शक्ति से भरपूर है आप आसानी से इस सर्वोच्च पद को सुशोभित कर सकते हैं बस आवश्यकता है उचित मार्गदर्शन की जो आपको तेजस एकेडमी के माध्यम से मिलेगा।

तेजस अकेडमी के संचालक श्री विनय सिंह जो हमारे महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र थे इन्हाने अपने विचार वक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन बहुत ही अनिवार्य है यह हमारे जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है इस कार्यशाला में 7 दिन में जिन प्रकरणो पर अभ्यास कराया जाएगा उसकी समुचित जानकारी दी गयी। इसके अलावा विषय की तैयारी कैसे की जाये, प्रश्नपत्र कितने अंको का होता है विषयों का चुनाव कैसे करे इस पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर तेजस अकादमी के उदय प्रताप सिंह प्रशांत पाण्डेय, नीतिश त्यागी एवं अर्पिता जैन सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र शर्मा ने किया।


scroll to top