सिविक सेंटर सहित कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने भिलाई निगम के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, सड़क बाधा करने वाले एवं गंदगी पसारने वालों पर लगा जुर्माना….. सिविक सेंटर के शराब दुकान संचालक को परिसर में सफाई रखने के दिए निर्देश…..

IMG-20220902-WA0489.jpg

भिलाई नगर 02 सितम्बर 2022:! कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने शहर के मुख्य स्थल सिविक सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां निगम के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। पास के शराब भट्टी का निरीक्षण भी उन्होंने किया इस दौरान उन्हें प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं परिसर में गंदगी नजर आई, तत्काल उन्होंने शराब दुकान के संचालक को तलब करते हुए व्यापक सफाई रखने के निर्देश मौके पर दिए….. कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने भिलाई नगर निगम जोन 2 वैशाली नगर का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने वार्ड क्रमांक 21, 22, 24 और 25 में स्थानीय जनों से भी मुलाकात की। पूर्व में कुछ स्थानों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई थी जिसके लिए कलेक्टर ने उस समय संबंधित अधिकारियों को नाली निर्माण कार्य कराने तथा नाली निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे,. …

इस संबंध में कलेक्टर ने वहां के स्थानीय लोगों से जानकारी ली की वर्तमान में जलभराव की क्या स्थिति है जिस पर वार्ड वासियों ने उन्हें बताया कि नाली निर्माण के पश्चात जलभराव की स्थिति में कमी आई है और वर्तमान में जलभराव नहीं हो रहा है। उपस्थित अभियंताओं ने भी बताया कि नाली का निर्माण लेवलिंग को ध्यान में रखकर किया गया है जिससे जल निकासी बेहतर तरीके से हो रही है। इसके अलावा कलेक्टर ने विभिन्न दुकानों का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने दुकान के सामने के परिसर में कब्जे को हटाने के लिए दुकानदारों को समझाई थी, कुछ दुकानदारों पर बड़े स्तर पर कब्जा होने की स्थिति में आवेदन भी लगाया गए है। कलेक्टर ने इस अवसर पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी सहभागिता की बात भी कही। इधर अपने दुकान के सामने सड़क बाधा कर सामग्री फैलाकर व्यवसाय करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस निर्देश पर भिलाई निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ समय बाद ही 4 लोगों पर 4000 रुपए जुर्माना लगाया। इसके अलावा कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड के क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण भी किया जहां उन्होंने स्टेडियम के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और बेहतर तरीके से निखार सकें। कलेक्टर ने एकता चौक से लेकर कालीबाड़ी चौक तक तकरीबन 3 घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क बाधा करने वाले निर्माण एवं विध्वंस से निकलने वाले मटेरियल को जब्ती बनाने तथा इस पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गंदगी पसारने वालों पर नियमित रूप से करवाई हो।
सिविक सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, शराब भट्टी संचालक को नियमित रूप से परिसर में सफाई रखने के दिए निर्देश वैशाली नगर जोन क्षेत्र के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने शहर के मुख्य स्थल सिविक सेंटर का निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां निगम के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। पास के शराब भट्टी का निरीक्षण भी उन्होंने किया इस दौरान उन्हें प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं परिसर में गंदगी नजर आई, तत्काल उन्होंने शराब दुकान के संचालक को तलब करते हुए व्यापक सफाई रखने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने कहा कि परिसर के भीतर नियमित रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखें अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्ट्रीट लाइट एवं साफ-सफाई को लेकर बीएसपी के अधिकारियों को भी विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर बीएसपी प्रबंधन सजगता से कार्य करें। वहीं निगम से समन्वय बनाकर जरूरी कार्यों को समय पर करें। इस दौरान बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के समय विशेष रुप से आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, बीएसपी अधिकारी श्री त्रिपाठी, संजय शर्मा, एवं के.के.यादव, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, एन आर रत्नेश एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


scroll to top