सुपेला क्रॉसिंग बंद होने से आकाश गंगा मार्केट के छोटे कारोबारियों के धंधे पर पड़ रहा है असर…..परिवर्तित मार्ग से होकर आने में लोग नहीं ले रहे हैं दिलचस्पी…..

IMG-20220902-WA0189.jpg


भिलाई नगर 02 सितम्बर 2022:! सुपेला रेलवे क्रासिंग बंद होने से केवल शहर वासियों की पटरी पार आने जाने की दिक्कत बढ़ी है ऐसा नहीं बल्कि आसपास के कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।‌ जी हां, सुपेला क्रासिंग बंद होने से नजदीक के आकाशगंगा मार्केट के छोटे कारोबारियों के धंधे पर बुरा असर पड़ा है।‌ ज्यादातर लोग अण्डरब्रिज के परिवर्तित मार्ग से होकर यहां तक आने में लोग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इसके चलते आकाशगंगा मार्केट के फास्ट फूड और चाय नाश्ते का धंधा मंदा हो गया है।


सुपेला रेलवे क्रासिंग बंद क्या हुआ इसके आसपास के व्यवसायियों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। ऐसा इस क्रासिंग के बंद होने के बाद बीत चुके पखवाड़े भर के समयावधि में जिस तरह से कारोबार में गिरावट लगातार जारी है उसे देखते हुए लग रहा है। अण्डरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सुपेला रेलवे क्रासिंग को बीते 16 अगस्त से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही इस रास्ते से रेल पटरी दोनों तरफ होने वाली आवाजाही पूरी तरह से बंद है। प्रशासन ने पटरी पार आने जाने के लिए लोगों से चन्द्रा-मौर्या टाकीज अथवा प्रियदर्शिनी परिसर के अण्डरब्रिज वाले रास्ते को अपनाने की अपील की है।
सुपेला रेलवे क्रासिंग से होने वाली आवाजाही बंद रहने से आकाशगंगा मार्केट और दक्षिण गंगोत्री सहित घड़ी चौक से क्रासिंग तक के दुकानदारों का धंधा मंदा हो गया है। खासकर खानपान और पान व चाय का ठेला चलाने वाले छोटे व्यापारी धंधे में आई गिरावट से बेहद परेशान हैं। हाल फिलहाल व्यापारियों को इस परेशानी का हल निकलने की उम्मीद भी नहीं है। अण्डरब्रिज निर्माण में लगभग 2 से 3 साल का समय लग सकता है। उसके बाद ही पटरी के दोनों ओर इस रास्ते पर से आवाजाही शुरू होने पर कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।


गौरतलब रहे कि सुपेला क्षेत्र को भिलाई शहर का हृदय स्थल माना जाता है। लिहाजा रेल पटरी के दोनों ओर विस्तृत शहर वासियों की आवाजाही सुपेला रेलवे क्रासिंग के रास्ते से होती थी। इसका फायदा आकाशगंगा मार्केट के बड़ी संख्या में संचालित फास्ट फूड सेंटर वालों को मिलता था। लोगों की भीड़ जुटने से मोबाइल शॉप, कपड़े और फुटवियर के शोरूम सहित अन्य कारोबारियों का धंधा भी चमकता रहा। लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।‌ टाउनशिप के लोगों में अण्डरब्रिज के रास्ते से होकर सुपेला के आकाशगंगा मार्केट आने में दिलचस्पी नहीं के बराबर है। वहीं दुर्ग या रायपुर सहित वैशाली नगर, केम्प, व खुर्सीपार की ओर से टाउनशिप जाने वालों के अण्डरब्रिज का रास्ता अपनाने का भी असर आकाशगंगा परिसर और इसके आसपास के मार्केट में दिखने लगा है



छुट्टी के दिन भी नहीं दिख रही रौनक
रविवार सहित अन्य छुट्टी के दिनों में आकाशगंगा सहित आसपास के मार्केट में अच्छी खासी भीड़ उमड़ती थी। लेकिन जब से सुपेला रेलवे क्रासिंग बंद हुई है छुट्टी वाले दिन पहले जैसी रौनक दिख नहीं रही है। तीजा और गणेश चतुर्थी के साथ त्योहारी सीजन शुरू हो चुकी है। इस दौरान शहर के हर मार्केट में भीड़ देखी जा रही है। लेकिन आकाशगंगा मार्केट से त्योहारी रौनक गायब है। इस स्थिति को देखते हुए यहां के व्यापारी आगामी नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की ग्राहकी को लेकर सशंकित नजर आ रहे हैं।


scroll to top