BSP फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ियों का किया गया सम्मान……मैदान की यादें एक बार पुनः ताजा हुई

IMG-20220912-WA0476.jpg

भिलाई नगर 12 सितंबर 2022 बीएसपी फुटबॉल टीम के भूतपूर्व खिलाड़ियों का सम्मान एवं मिलन समारोह 11 सितंबर को हास्पिटल सेक्टर फुटबॉल ग्राउड में बीकेपी फुटबाल क्लब के द्वारा बीएसपी के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों का खेल मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य रूप से AIFF के नवनिर्वाचित वर्किंग कमेटी में सदस्य के रूप में चयनित मोहन लाल ( दुर्ग जिला फुटबॉल संघ के सचिव ) एवं ( छ.ग. फुटबॉल संघ के सह सचिव ) का सम्मान शाल एवं श्री फल भेंट कर किया गया . …

इस कार्यक्रम में सम्मिलित वरिष्ठ खिलाड़ी में बीकेपी क्लब के सचिव सुकुन विश्वास , रतन – चौरसिया, मिथिलेश सिंग , विजय सिंग ठाकुर, जसबीर सिंग , जफर भाईजान, फारूक वेग , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण सिंह विश्वनाथ मजुमदार , अजय मिश्रा , जीवन चक्रवती, भास्कर राव , श्यामल राय, सम्पत राव, पीजूस दास, अत्ताउल्ला खान एवं बीकेपी फुटबॉल टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।


scroll to top