भिलाईनगर / शहर के वैशालीनगर में आधी रात को कुछ लोगों ने एक युवक की पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। घटना करीब साढ़े 11 बजे के बाद की बताई जा रही है। शहर में 6 दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी है। कार को धक्का देने के बीत को लेकर युवक और उसके दोस्तों में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि पहले तो युवकों ने उसे पीटा। फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। जिसके बाद वो घायल हो गया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।
मृतक की पहचान इंदिरा नगर वार्ड 16 निवासी अब्दुल गयासुद्दीन उर्फ बाबा कुरैशी उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है। वारदात के चंद घंटों के भीतर हत्या में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बंद मारुति वैन को धक्का देने से इंकार करने पर आरोपियों ने बाबा कुरैशी को मार डाला।हत्या की इस वारदात को हैप्पी स्कूल वैशाली नगर के पास अंजाम दिया गया है। रक्तरंजित लाश मिलने की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची। घटना स्थल पर लाल रंग की मारुति वैन मिली जिसमें खून के निशान पाए गए थे। पुलिस ने वहां से घटना में उपयोग में लाए पत्थर और मारूती वेन को जप्त कर वारदात की वजह आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। इस दौरान सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई।
आरोपियों में अजय पिता कहर सिंह भदौरिया, बृजेश पिता रुपू देवदास, भूपेश पिता मोहन देवदास,पंकज मस्की पिता राकेश, हरीश पिता शिवदयाल एवं समीर उर्फ अमन पिता शफीक शामिल है। सभी आरोपी साईं मंदिर गांधी नगर के रहने वाले हैं। मृतक के पिता एजी कुरैशी ने बताया कि उनका बेटा अब्दुल गयासुद्दीन उर्फ बाबा अपने दोस्तों के साथ रात में गया था और सुबह उसकी हत्या की खबर आ गई।
मृतक की पहचान अब्दुल ग़यासुद्दीन कुरैशी पिता एजी कुरैशी (31 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सुपेला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर में रहता था और फ्लॉवर डेकोरेशन का काम करता था। उसके साथ वैशाली नगर थाना अंतर्गत गांधी नगर निवासी भूपेश देवदास (24 वर्ष), बृजेश उर्फ़ बिज्जू देवदास (22 वर्ष), हरीश धृतलहरे (25 साल), अजय उर्फ़ अज्जु भदौरिया (40 साल), पंकज लाउने उर्फ़ मॉस (27 साल) और इंदिरा नगर निवासी अमन उर्फ़ समीर खान भी डेकोरेशन का काम करते थे। ये सभी अजय उर्फ अज्जु भदौरिया के अंडर में काम करते थे।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी अजय सिंह भदौरिया शादी पार्टियों में फूल सजाने के काम का ठेका लेता है। इस काम में अन्य सभी आरोपी और मृतक भी साथ देते थे। मंगलवार को अजय के साथ सभी लोग सुपरिणय भवन में फूल सजाने गए थे। वहां से वापसी के दौरान उनकी मारुति वैन अचानक बंद होकर खड़ी हो गई। अजय ने सभी से मारुति वैन को धक्का देने को कहा। लेकिन अब्दुल गैसू उर्फ बाबा कुरैशी ने वैन को धक्का देने से इंकार कर दिया। इस बात से अजय और बाकी आरोपी नाराज हो गए। विवाद बढ़ने पर पत्थर पटककर बाबा कुरैशी की हत्या कर सभी भाग निकले। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 302,34 के तहत कार्रवाई किया है.