भिलाई नगर / बीते 4 अगस्त को झीठ गांव में संदिग्ध हालत में युवक की घर पर मिली लाश का मामला अमलेश्वर पुलिस ने सुलझा लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का पता चलने पर की गई पूछताछ के बाद मृतक की मां और भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सतीश ठाकुर पिता स्व.तुष लाल ठाकुर 19 साल निवासी ग्राम झीट ने आकर थाना अमलेश्वर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बडा भाई लोकेश्वर ठाकुर जो घर में सोया था
शाम को 7 बजे सूचक और उसकी मां संतोषी ठाकुर घर आये और लोकेश्वर को चाय के लिये उठाये तो वह नहीं उठा। आस पास के लोगों को बुलाकर देखने पर मरा पडा था। इस सूचना पर थाना अमलेश्वर में धारा 174 कायम कर जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई..
17 अगस्त को मृतक लोकेश्वर का पीएम रिपोर्ट मिलने पर डाक्टर ने अपने निष्कर्ष में मृतक की मौत गला घोटने से होना लेख करने पर थाना अमलेश्वर में धारा 302 भादवि कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के दिशा निर्देश में थाना अमलेश्वर के द्वारा टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये निर्देश दिया गया
संदेह के आधार पर मृतक की मां संतोषी ठाकुर व भाई सतीश ठाकुर से पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर दोनो बताये कि घटना दिनांक 3 अगस्त को लोकेश्वर प्रसाद शराब पीकर घर आया था लगभग करीब 1.30 बजे आरोपिया खाना बनाने घर आई कुछ देर बाद आरोपी सतीश ठाकुर घर आया तो घर में मृतक लोकेश्वर ने आरोपिया को गाली गलौज मारपीट कर रहा था,
खाना बनाने के बाद आरोपिया संतोषी बाई ठाकुर एवं सतीश ठाकुर खाना खा रहे थे तो मृतक लोकेश्वर सब्जी रखे कढ़ाई को आंगन में फेक दिया और गाली गलौज करने लगा कि आरोपिया एवं मृतक के बीच झुमा झपटी मारपीट हुये आरोपिया ने मृतक के गले को पकड़कर जमीन मे गिरा दिया और गला को दबा दी जिससे मृतक बेहोश होकर मर गया डर के कारण आरोपिया संतोषी एवं सतीश ठाकुर के साथ मिलकर मृतक को उसके कमरा में लिटा दिये।