धमतरी 16 सितंबर 2022 :! पुलिस अधीक्षक बने शिक्षक,यातायात शिक्षा अभियान के तहत डीपीएस स्कूल सांकरा में स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठडीएसपी. ट्रैफिक चन्द्रा द्वारा नूतन स्कूल में यातायात शिक्षा अभियान के तहत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर यातायात पुलिस के माध्यम से स्कूली छात्रों एवं आम नागरिकों को लगातार किया जा रहा है जागरूक….
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा एवं यातायात प्रभारी के.देवराजू के टीम के साथ 16 सितंबर को डीपीएस स्कूल सांकरा में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं स्कूली बच्चों में यातायात शिक्षा का संचार करने के उददेश्य से स्वयं स्कूल में पहुंचकर स्कूली बच्चों को यातायात शिक्षा का पाठ पढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को बताया की मार्ग में पैदल चलने के दौरान मार्ग के बांयी ओर चलना चाहिए , मार्ग में झुंड में नही चलना चाहिए अचानक या दौड़ कर सड़क पार न करें , रोड पर न खेले बड़े व्यक्तियों के साथ ही सड़क पार करें । मोटर सायकल एवं कार में जाने के दौरान हमेशा हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग किये जाने एवं हेलमेट लगाने व सीटबेल्ट बांधन के फायदे के साथ यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा डीपीएस स्कूल सांकरा एवं सिहावा चौक में स्थित नूतन स्कूल में रोड सिग्नल , रोड मार्किंग , जेंब्रा कासिंग , लेन मार्किंग , सूचनात्मक संकेतात्मक एवं आदेशात्मक बोर्ड के संबंध में विस्तारपूर्वक बताकर संकेतो के पालन करने बताकर यातायात नियमों का स्वयं पालन करने और घर के अन्य सदस्यों , पड़ौसी , दोस्त यार रिश्तेदारों को पालन करने बताकर स्कूली बच्चों को चॉकलेट वितरण किया गया
यातायात शिक्षा कार्यशाला में डीपीएस से प्राचार्य दीलिप कुमार दत्ता , डायरेक्टर धीरज अग्रवाल , निधि अग्रवाल , शिक्षकगण रोहित कुमार , सतप्रीत धनजल , देवव्रत गुप्ता अन्य शिक्षकगण एवं 800 छात्र – छात्राए , नूतन स्कूल से प्राचार्य दिनेश गोस्वामी , शिक्षक कु . साईदा खान , श्रीमति अन्नपुर्ण दिवान व अन्य शिक्षकण एवं 200 छात्र छात्राएं , यातायात स्टाप सउनि मोहन निषाद , प्रआर.जितेन्द्र कृदत्त हेमंत उईके आर.अनिल साहू , चन्दर जामदार आर.दीपक कोसरे खिलेश देवांगन उपस्थित रहे ।