भिलाई नगर 12 सितंबर 2022:! नहर किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे युवकों पर सेल्फी लेना भारी पड़ गया। एक युवक नहर के किनारे सेल्फी ले रहा था इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। घटना उतई की है। सूचना मिलने के बाद उतई पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश शुरू की। देर शाम तक युवक का कुछ भी पता नहीं चला। सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने फिर से तलाश शुरू कर दी है।…..
उतई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उतई के खोपली गांव में रविवार को पिकनिक मनाने जामुल के कुछ युवक पहुंचे थे। सभी यहां नहर किनारे पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान नहर में पानी लबालब भरा हुआ था और बहाव भी तेज थी। इन युवकों के एक से युवक नहर के किनारे सेल्फी लेने लगा। इस बीच युवक का पैर फिसला और तेज बहाव में बह गया। नहर में बहे युवक की पहचान ढांचा भवन कुरुद थाना जामुल निवासी नवजोत सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद इसकी सूचना उतई थाने में दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन शुरू की। इसके बाद एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई। रविवार देर शाम तक युवक की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। रविवार को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया था। सोमवार सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू कार्यक्रम शुरू किया गया। दोपहर 12 बजे तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बहाव तेज होने के कारण युवक का एगजेक्ट लोकेशन पता नहीं चल पाया है।