भिलाई नगर. 15 सितंबर 2022 :! शहर के सुपेला रेलवे क्रासिंग पर अण्डरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। काम की शुरुआत टाउनशिप क्षेत्र में गति पकड़ने लगी है। सबसे पहले खुदाई का काम शुरू किया गया है। महीने भर पहले ही 16 अगस्त को अण्डरब्रिज बनाने के लिए रेलवे क्रासिंग के रास्ते को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था।
रेलवे की हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना को साकार करने से पहले संभावित बाधाओं को दूर करने की कोशिश जारी है।
इसी कड़ी में रेलवे क्रासिंग वाली जगहों पर अण्डरब्रिज अथवा ओवरब्रिज निर्माण कराया जा रहा है। इसका असर भिलाई – दुर्ग में भी हुआ है और अब शहर के सबसे व्यस्ततम सुपेला रेलवे क्रासिंग पर भी अण्डरब्रिज बनाने का काम गति पकड़ चुका है। फिलहाल टाउनशिप क्षेत्र में जेसीबी और चेन माउंटेन जैसे संसाधनों का उपयोग कर खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब रहे कि बीते 16 अगस्त को ट्रेफिक पुलिस ने सुपेला रेलवे क्रासिंग को हमेशा के लिए बंद करा दिया। इसके साथ ही कुछ पहलुओं को लेकर ऊहापोह की स्थिति उभर आई थी। टाउनशिप क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को लेकर वन विभाग से अनुमति की प्रक्रिया लंबित रहने की बात सामने आने पर क्रासिंग को जल्दबाजी में बंद किए जाने की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे थे। लिहाजा हाल फिलहाल में काम शुरू होने को लेकर संदेह उभर आया था। लेकिन अब जब काम शुरू हो चुका है तो क्रासिंग को बंद करने के दौरान उभरी ऊहापोह की स्थिति पर विराम लग गया है।
दो बॉक्स वाला होगा अण्डरब्रिज
सुपेला अण्डरब्रिज नेहरू नगर में निर्मित दो बाक्स वाले अंडर ब्रिज की तरह बनेगा। एक बाक्स आने और दूसरा जाने के लिए होगा। इससे आवागमन में आसानी होगी। टाउनशिप की दिशा में गैरेज रोड़ पर जय प्रकाश नरायण की प्रतिमा को घेरते हुए अण्डरब्रिज आगे बढ़ जाएगी। यह टाउनशिप की ओर दो मुंह वाला और सुपेला की ओर एक मुंह वाला होगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं रहेगी।
सुपेला की ओर सीधा रास्ता होगा
यह अण्डरब्रिज सुपेला की ओर मुख्य लेन से होगा। वहीं टाउनशिप की ओर दो भागों में विभक्त होने से इस अण्डरब्रिज का आकार अंग्रेजी के वाय शेप होगा। सुपेला की दिशा में लंबाई 230 मीटर होगी। वहीं टाउनशिप की ओर यह दो दिशा में विभक्त हो जाएगी। एक दिशा में यह सेक्टर-6 की ओर यानी दुर्ग की ओर मुड़ जाएगी। सेक्टर-2 और मस्जिद की ओर टर्न लेगा। इसकी लंबाई 160-160 मीटर की होगी। लंबाई 420 मीटर होगी।