भिलाई नगर 23 सितंबर 2022:! 22 सितंबर को मुर्गा चौक पर हुई घटना के बाद ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य खासे आक्रोशित है। एसोसिएशन के सदस्य शुक्रवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निवास पहुंचे। ट्रांसपोर्टर देवेंद्र यादव द्वारा भट्टी थाने में लिखाई गई रिपोर्ट को झूठा बताते हुए शिकयात की। कहा कि यह भिलाई के ट्रांसपोर्टरों को बदनाम करने का प्रयास है।यूनियन का सदस्य नहीं होने के कारण माल भरने के लिए खड़ी गाड़ी को हटवाने वाले सुपरवाइजर पर एक ट्रांसपोर्टर ने रिवाल्वर तान दिया। इतना ही नहीं ट्रांसपोर्टर ने गंदी गालियां बकते हुए सुपरवाइजर को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। शिकायत पर भिलाई भट्ठी थाना पुलिस ने आरोपी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 506 व आयुध अधिनियम 1959 की धारा 30 के तहत अपराध कायम किया है।





यह मामला 22 सितंबर को भिलाई इस्पात संयंत्र के सेंटर स्टोर गेट नं 4 के सामने पेश आया है। मामले में अखिलेश कुमार तिवारी पिता नरेश प्रसाद तिवारी ( 40 वर्ष ) नालंदा स्कूल के पीछे सुंदर विहार कालोनी का रहने वाला है। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी और भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत अखिलेश कुमार तिवारी ने सेक्टर 2 निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी देवेन्द्र यादव पर आरोप लगाया है कि सेंटर स्टोर के पास खड़ी उसकी गाड़ी को हटवाने पर उसने रिवाल्वर तान कर उसे जान से मारने की धमकी दी।








पुलिस को दी गई जानकारी में अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव गुरुमुख सिंह उर्फ गाबू ने फोन पर उसे यूनियन की सदस्यता नहीं होने की जानकारी देकर सेंटर स्टोर के पास खड़ी गाड़ियों को वहां पहुंचकर हटवाने का आदेश दिया। जिसके बाद उसने सेंटर स्टोर पहुंचकर ड्रायवर से गाड़ी हटाने को कहा। इस बात की जानकारी होने पर ट्रांसपोर्टर देवेन्द्र यादव मुर्गा चौक से मौके पर पहुंचा और गाड़ी हटवाने पर एतराज जताते हुए रिवाल्वर निकाल कालर पकड़कर गाली गलौज किया और अपने मालिक को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी। तब तक यूनियन का सचिव गुरुमुख सिंह उर्फ गाबू वहां पहुंच चुका था। गाबू के साथ ही भास्कर मुदलियार, महेन्द्र सिंह, ए. जोगाराव एवं बलविंदर सिंह ने देखा और बीच बचाव किया।





22 सितंबर को मुर्गा चौक पर हुई घटना के बाद ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य खासे आक्रोशित है। एसोसिएशन के सदस्य शुक्रवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निवास पहुंचे। दूरभाष पर ट्रांसपोर्टर देवेंद्र यादव द्वारा भट्टी थाने में लिखाई गई रिपोर्ट को झूठा बताते हुए शिकयात की। कहा कि यह भिलाई के ट्रांसपोर्टरों को बदनाम करने का प्रयास है। ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भिलाई ने बीते 22 सितंबर को बीएसपी के मेन गेट चौक पर ट्रांसपोर्टर देवेन्द्र यादव द्वारा हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाईजर अखिलेश तिवारी के साथ किए गए विवाद, झूमा झटकी एवं सुपरवाईजर पर रिवाल्वर तानने की घटना को दुभार्ग्यजनक बताते हुए ट्रांसपोर्टर देवेन्द्र यादव की ओर से भट्ठी थाने में उसके साथ मारपीट एवं रकम सहित चेन लूटने संबधित झूठा आवेदन प्रस्तूत करने, प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टरो को बदनाम करने एवं झूठे मामले में फसाने की साजिश को निंदनीय बताया है।




एसोसिएशन के महासचिव अनिल चौधरी ने कहा है, कि ट्रांसपोर्टर देवेन्द्र यादव पूर्व पार्षद भी रह चूके हैं, और उनके द्वारा अपनी गरिमा का ध्यान न रखते हुए कल्याण कॉलेज में भी ऐसी ही ओछी हरकत की गई थी। जिसे मिलाई निवासी अच्छी तरह जानते हैं। उनकी हरकत एवं गलत शिकायत के विरोध में आज 23 सितंबर को एसोसिएशन के सदस्यों ने बीएसपी से परिवहन का कार्य बंद कर सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्टर एवं कर्मचारीगण भिलाई विधायक से अपनी पीड़ा एवं वस्तुस्थिति की जानकारी देने के लिए उनके निवास स्थान सेक्टर-5 पहुंचे। उनसे दूरभाष पर चर्चा कर सही स्थिति की जानकारी देते हुए उनसे समर्थन एवं संरक्षण का आग्रह किया गया है। विधायक देवेन्द्र यादव ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया है। एसोसिएशन की मांग है, कि रिवाल्वर से धमकी देने वाले ट्रांसपोर्टर को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ।

एसोसिएशन ने विश्वास व्यक्त किया है, कि पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टर यादव को वर्तमान एवं पूर्व में की गई हकरतों तथा रिवाल्वर लेकर आतंक पैदा करने के प्रयासों को देखते हुए उसके खिलाफ निश्चित ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिससे भिलाई का शांतिपूर्ण वातावरण कायम रहे।
