सेल में डायरेक्टर पर्सनल का दायित्व के.के.सिंह संभालेंगे लंबे इंतजार के बाद कैबिनेट की लगी मुहर…..

IMG_20220824_150137.jpg

भिलाई नगर 24 अगस्त 2022;! स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के डायरेक्टर पर्सनल का दायित्व कृष्ण कुमार सिंह सभालने जा रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद मंत्री मंडल ने के.के.सिंह के चयन पर मुहर लगा दी है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति सचिवालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है बीएसपी के ईडी इंचार्ज के रूप में कार्यरत के.के.सिंह 30 जून 2027 तक डायरेक्टर पर्सनल के पद पर नियुक्त किए गए हैं।


विदित हो कि के.के.सिंह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक उपाधि प्राप्त करने के साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से मानव संसाधन प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। 1 जुलाई, 1967 को जन्मे कृष्ण कुमार सिंह ने, सेल में 8 जुलाई, 1988 को जुनियर मैनेजर के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र से अपना कैरियर प्रारंभ किया। 30 जून, 1996 को प्रबंधक के रूप में पदोन्नत हुए और ब्लूमिंग एण्ड बिलेट मिल में अपनी सेवाएं दी। तदोपरान्त 30 जून, 2001 को वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में पदोन्नत होकर मानव संसाधन विकास विभाग में पदस्थ हुए। जहां वे 30 जून, 2005 को सहायक महाप्रबंधक बनाये गये।


सिंह 19 फरवरी, 2008 को नगर सेवाएं विभाग के तहत संचालित शिक्षा विभाग में चीफ एजुकेशन आफिसर के रूप में पदस्थ हुए। यहां रहते हुए 30 जून, 2010 को उपमहाप्रबंधक (शिक्षा) के रूप में पदोन्नत हुए। डीजीएम के रूप में ही शिक्षा विभाग से उनका स्थानान्तरण 18 अगस्त, 2011 को सीईओ सचिवालय किया गया। 30 जून, 2015 को उन्हें महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया।

18 फरवरी, 2017 को महाप्रबंधक के रूप में सेल के दिल्ली स्थित कारपोरेट आफिस के आपरेशन डायरेक्टरेट में पदस्थ किये गये। 1 मई, 2017 को के के सिंह कारपोरेट आफिस में सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक बनाये गये। जहां 12 मार्च, 2018 को महाप्रबंधक प्रभारी बनाए गए।
सिंह, 16 नवम्बर, 2018 को पदोन्नत होकर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) बनाए गए। तदोपरान्त 26 अक्टूबर, 2019 को वे काॅर्पोरेट आफिस स्थानान्तरित किए गये जहां वे कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में अपनी सेवाएं दी। 31 दिसम्बर, 2021 को उनका स्थानान्तरण कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र किया गया…


scroll to top