भिलाई-3 के एसडीएम कार्यालय और सिविल कोर्ट से क्षेत्र के नागरिकों को राजस्व के साथ-साथ न्यायिक सेवा शीघ्र मिलेगीः कलेक्टर….. निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा का लगातार दौरा

IMG-20220902-WA0708.jpg


भिलाई नगर 02 सितंबर 2022/आज कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा भिलाई-3 के तहसील कार्यालय, नगर निगम भिलाई चरोदा और भिलाई-3 के नये अनु विभागीय कार्यालय हेतु प्रस्तावित भवन का निरीक्षण किया गया।भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप भिलाई-3 के नए अनु विभागीय कार्यालय का शीघ्र ही शुभारंभ होना है।नए एसडीएम कार्यालय खुलने से भिलाई-3 क्षेत्र की जनता को विभिन्न राजस्व संबंधी सुविधाएं प्राप्त होगीं और राजस्व सहित अन्य कार्यों के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।एसडीएम कार्यालय खुलने से कई कार्य आसानी से हो पाएंगे, आज के ऑनलाइन के दौर में एसडीएम कार्यालय से कई कार्य ऑनलाइन से भी किए जा सकेंगे। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा निर्माणाधीन सिविल कोर्ट बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया. …,

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने सिविल कोर्ट की बिल्डिंग को शीघ्र पूरा कर हैंड ओवर करने के निर्देश विधि ताकि न्यायिक गतिविधियों में इसके संचालन के माध्यम से तेजी लाई जा सके।
इसके अलावा कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा पाटन विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया। जिसमें सोनपुर का ग्लेजिंग यूनिट, कौही रेस्ट हाउस, नगर पंचायत पाटन का मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, तालाब, सेंट्रल पार्क, व्यावसायिक कॉन्प्लेक्स शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल भंसूली का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल,आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, एसडीएम पाटन श्री विपुल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


scroll to top