नहीं रहे समाजसेवी, एचएससीएल के कांटेक्टर चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय…. शिवनाथ नदी के तट पर किया गया अंतिम संस्कार……

IMG_20220911_193841.jpg

भिलाई नगर 11 सितंबर 2022:! शहर के समाजसेवी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी मृदुभाषी लोगों के सुख-दुख में सदैव अग्रणी पंक्ति में खड़े होने वाले मकान नंबर 664 सिंधिया नगर दुर्ग निवासी एचएससीएल के कांट्रेक्टर चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय का आज सुबह उपचार के दौरान भिलाई नर्सिंग होम में निधन हो गया वह 84 साल के थे ..

उनका अंतिम संस्कार आज रविवार 11 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे शिवनाथ नदी के तट पर किया गया वे अपने पीछे 2 पुत्र दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय शहर के टिंबर व्यवसाई विजेंद्र कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार पाण्डेय के पिता रेलवे मे सेवारत श्रीमती सिंधु पाण्डेय के ससुर थे….


scroll to top