महापौर नीरज पाल की मांग पर भिलाई के पांचों जोन में विकास कार्यों व तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि देने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा, महापौर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार…. डॉ. बी.आर.अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण, राजीव गांधी आश्रय पट्टा के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को वितरित हुआ पट्टा

IMG-20220827-WA1138.jpg

भिलाई नगर 27 अगस्त 2022:! महापौर नीरज पाल की मांग पर भिलाई के पांचों जोन में विकास कार्यों के लिए तथा भिलाई के तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि देने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा, महापौर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार…. डॉ. बी.आर.अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण, राजीव गांधी आश्रय पट्टा के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को वितरित हुआ पट्टा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मदर टेरेसा जोन 03 वार्ड नंबर 33 में स्थित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का उद्घाटन किया। इस मंगल भवन में 25 कमरे व एक हॉल है। जिसमें 12 कमरे ग्राउंड फ्लोर पर और 13 कमरे प्रथम तल पर हैं। यहां सभी समाज के लोग शादी एवं अन्य कार्यक्रम के लिए इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भिलाई में सभी समाज के लोग निवास करते हैं इसलिए यहां सर्व समाज मांगलिक भवन की आवश्यकता थी जिसे आज मूर्त रूप दे दिया गया है। इससे निसंदेह क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. .

डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन के लोकार्पित होने से शहर वासियों को एक सर्व सुविधायुक्त मांगलिक भवन मिल पायेगा, सभी वर्ग के लोग इसे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य विभिन्न आयोजनों के लिए उपयोग कर पायेगें। उन्होंने आज भिलाई नगर निगम के अंतर्गत किए गए सभी लोकार्पणों पर भी संक्षिप्त चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने राजीव गांधी आश्रय पट्टा के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया, भिलाई के पांचों जोन में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ देने की घोषणा की, इसके साथ साथ ही उन्होंने महापौर नीरज पाल की मांग पर जोन क्षेत्रों के विकास के लिए 5 करोड़ तथा भिलाई के सभी तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। महापौर ने इसके लिए मुख्यमंत्री का विशेष आभार जताया।


डॉ. बी.आर.अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का विवरण: नगर पालिक निगम, भिलाई के जोन क्रमांक 03 मदर टेरेसा नगर क्षेत्रांतर्गत राज्य प्रवर्तित योजना की राशि 300.00 लाख (तीन करोड़) की लागत से वार्ड क्रमांक 33 संतोषी पारा में डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण किया गया है। 10300 वर्ग मीटर के भूखण्ड में 9000 वर्ग फूट में भूतल में 12 तथा 8000 वर्ग फूट प्रथम तल में 13 सर्व सुविधा युक्त कक्ष बनाये गये है। 6000 वर्ग फुट में डोम शेड, 1000 वर्ग फुट में भवन तथा रसोई धर, पेंट्री कक्ष,स्टोर रूम, गार्डनिंग तथा बेहतरीन पार्किंग प्लेस युक्त भवन तैयार किया गया है। इस अवसर पर श्री मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन आवास एवं पर्यावरण एवं विधि एवं विधायी कार्य विभाग व श्री देवेंद्र यादव विधायक भिलाई नगर ने सरकार के जनहितैषी योजनाओं पर अपने-अपने मत रखें।

साथ ही महापौर श्री नीरज पाल ने भी इसे भिलाई के नागरिकों के लिए काफी उपयोगी बताया। इस मौके पर मंच में सुश्री नीता लोधी अध्यक्ष अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम , श्री विजय साहू छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा सदस्य), श्री गिरवर बंटी साहू सभापति नगर पालिक निगम भिलाई, श्री भूपेंद्र यादव जोन अध्यक्ष, जोन 4 शिवाजी नगर पालिक निगम भिलाई, निगम भिलाई, कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर निगम पालिक निगम भिलाई, और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


scroll to top