भिलाई नगर 1 सितंबर 2022:! लघु उद्योग भारती, सर्विस इकाई भिलाई के संज्ञान में आया तथा सदस्य उद्यमियों एवं अन्य उद्यमियों ने जिन्होंने अपने उद्योगों की स्थापना तथा संचालन हथखोज इंडस्ट्रियल एस्टेट, इंजीनियरिंग पार्क एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में अपने उद्योग लगाए हैं को चोरी की घटनाओं से उनके कीमती मशीनों की लगातार चोरियां होने की घटनाएं सामने आ रही है।






उद्यमियों द्वारा अपने निकटवर्ती थाना क्षेत्रों में इसकी शिकायत करने के बावजूद कोई बड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई जिससे इन घटनाओं में बजाएं रुकावट के और तेजी देखन को आ रही है जिसकी सूचना लघु उद्योग भारती की विभिन्न इकाइयों को मिल रही हैं।

इस हेतु एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस के के बड़े अधिकारियों से मिलकर उद्यमियों के समक्ष आ रही कठिनाइयों एवं चुनौतियों का समाधान हेतु मिलने की योजना पर कार्य कर रहा है। तथा लघु उद्योग भारती की भिलाई दुर्ग की इकाइयों को मिलकर एक कार्य योजना बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है
निर्देशक एमएसएमई कार्यालय रायपुर से भी संपर्क किया गया है तथा ज्वाइंट डायरेक्टर एमएसएमई की अध्यक्षता में इन समस्याओं के त्वरित निदान हेतु उपाय पर विचार करने एवं औद्योगिक सुरक्षा एक गंभीर विषय है इस हेतु प्रदेश सरकार को अवगत करा कर स्वाबलंबी भारत एवं मेक-इन-इंडिया के अंतर्गत उद्यमियों को निर्भय कर रोजी रोजगार के अवसरों को बाधा न पहुंचे एवं भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की औद्योगिक योजनाएं सफल हो इस हेतु बैठक किया जाना प्रस्तावित है ।



इस संबंध में संयुक्त निर्देशक एमएसएमई कार्यालय रायपुर द्वारा जिला अधीक्षक दुर्ग को एक पत्र संख्या DI/Raipur/SCCR/2021-22/948 दिनांक 01.09.2022 से भी सूचित किया गया है जिससे कानून व्यवस्था को ठीक करने में उद्यमियों को राहत मिल सके।