महाराज अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण 26 सितंबर को संध्या 6 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों द्वारा….. रविवार 25 सितंबर को भव्य शोभायात्रा…. अग्रसेन जनकल्याण समिति का आयोजन…. बंशी अग्रवाल..

IMG-20220924-WA0572.jpg

भिलाई नगर, 24 सितंबर 2022 :! महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर 26 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सेक्टर 6 अग्रसेन भवन में महाराज अग्रसेन जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर 25 सितंबर को सुबह 10:00 बजे महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा ढोल नगाड़े झांकियों और कार की सजावट के साथ अग्रसेन भवन सेक्टर 6 से प्रारंभ होकर सेंट्रल एवेन्यू मार्ग होते हुए सेक्टर 2 BSNL चौक तक जाएगी तत्पश्चात चौक से पुन:शोभा यात्रा सेन्ट्रल एवेन्यू होते हुए अग्रसेन भवन आकर समाप्त हो जाएगी उपरोक्त जानकारी अग्रवाअग्रवाल अग्रसेन समाज के अध्यक्ष युवा उद्योगपति बंशी अग्रवाल ने दी..

पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने बताया कि परिसर में अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों द्वारा 26 सितंबर की संध्या 6:00 बजे संपन्न होगा इसी दौरान अग्रसेन भवन सेक्टर 6. के परिसर में नवनिर्मित शेड का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके पूर्व सामाजिक बंधुओं द्वारा 25 सितंबर को टाउनशिप सेंट्रल एवेन्यू में भव्य कार रैली का आयोजन किया गया है जो प्रातः 10 बजे सेक्टर 6 में सेंट्रल एवेन्यू से होते हुए अग्रसेन भवन सेक्टर 6 पहुंचेगी तत्पश्चात सामाजिक बंधुओं के लिए स्वपल्पाहार की व्यवस्था भवन परिसर में की जा रही है।

इसी क्रम में संध्या 7 बजे से सामाजिक बंधुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक बंधुओं के लिए हाउजी का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें 2 लाख रुपए तक के इनाम रखे गए हैं। पत्रकारवार्ता में समाज के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल, महासचिव अनिल अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गिरीश बंसल, दिलीप अग्रवाल ,मनीत जैन, दिनेश लोहिया ,आशीष गुप्ता ,विष्णु दत्त सिंघल, अनूप बंसल, घनश्याम दास अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, दिनेश सिंघल, विकास अग्रवाल ,बृजमोहन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ,नितिन अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दिलीप सिंघल ,राहुल बंसल, आशीष अग्रवाल, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


scroll to top