होटल, लॉज और ढाबों पर पुलिस ने की चेकिंग….
आगंतुक रजिस्टर खंगाले और आने-जाने वालों की ली जानकारी…… बिना पहचान पत्र किसी को भी न ठहरने देने की दी चेतावनी…..

IMG-20220831-WA0252.jpg


भिलाई नगर 31अगस्त 2022:! / भिलाई-दुर्ग के सभी थाना क्षेत्र में आज होटल, लॉज और ढाबों की पुलिस टीम में चेकिंग की। इस कार्यवाही के दौरान धर्मशाला और रैन बसेरा में भी दबिश दी गई। पुलिस टीम ने होटल व लॉज में आगंतुक रजिस्टर खंगाला और आने-जाने वालों की जानकारी ली। इसके साथ ही बिना पहचान पत्र के किसी को भी न ठहरने देने की चेतावनी दी गई है।


पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने, असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर जिलेभर के थाना-चौकी प्रभारियों को होटल, लाज, ढाबे की समय-समय पर चेकिंग कर यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए कि हर हाल में होटल व लॉज संचालक आने वाले आंगुतकों की पूरी जानकारी रखे। इसी कड़ी में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में जिले के शहरी थाना-चौकी की पुलिस ने होटलों, ढाबों व लॉज में जाकर चेकिंग किया। इस दौरान आगंतुक रजिस्टर खंगाले गए और होटल में आने-जाने वालों की जानकारी भी हासिल की गई। पूरे जिले में एक साथ यह अभियान चलाया गया। संबंधित थाने के प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान को इलाके के सीएसपी के दिशा निर्देश पर अंजाम दिया गया। साथ ही होटल-लॉज संचालकों को हिदायत भी दी गई कि बिना आईडी प्रुफ चेक किए किसी को भी ठहरने न दिया जाए।


पुलिस अधिकारियों की टीम जवानों के साथ अपने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटलों, ढाबों और लॉज में पहुंचीं। यहां आगंतुक रजिस्टर खंगाले गए और पिछले कुछ दिनों के बीच आए आगंतुक के बारे में भी जानकारी हासिल की गई। पुलिस ने संचालकों को हिदायत दी और यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को तत्काल सूचना दें और सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाए। ढाबा संचालकों को कड़े लफ्जो में हिदायत दिया कि ढाबा में कोई व्यक्ति शराब का सेवन न करें। वहीं रैन बसेरा में रुकने वालों की भी जानकारी ली गई। इस अभियान में दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा, डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी, छावनी सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल सहित सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक शामिल थे।


scroll to top