भिलाई नगर 9 सितंबर 2022 आज 10 लक्षण महापर्व के उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस पर श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री 1008 वासुपूज्य भगवान श्री आदिनाथ भगवान जी श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान जी के मंगल अभिषेक शांति धारा भक्तों ने किया जहां शांति धारा का सौभाग्य आज भाग्यशाली कूपन के भाग्यशाली परिवार द्वारा श्री जिनेंद्र भगवान श्री पार्श्वनाथ भगवान के मंगल अभिषेक शांतिधारा किए और श्री 1008 वासुपूज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर भक्तों ने निर्वाण पूजन ब्रह्मचारी संजय के अमृत वचनों द्वारा पूजन अर्चना किए आज 10 लक्षण महापर्व के उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस पर संजय ने बताया कि आप सभी नारियों का सम्मान करते हुए सदैव रक्षा रक्षा करते हुए साथ जीवन पर्यंत उनका सम्मान करें.सभी के प्रति क्षमता भाव रखें.
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया कि आज
संपूर्ण भव्य शोभायात्रा में धार्मिक उत्साह के साथ भक्तगण अहिंसा परमो धर्म की जय कारा लगाते हुए पैदल चल रहे थे जहां रथयात्रा के संचालन करते हुए मंत्री प्रशांत जैन के साथ शोभा यात्रा सहयोगी दिगंबर जैन सभा के प्रदीप जैन बाकलीवाल ,
मुकेश जैन ,संजय चतुर ,वरुण जैन प्रभात जैन ,अनुपम जैन राजेश जैन संतोष जैन भारत जैन ,कमल जैन मुनमुन संदीप जैन ुनील कासलीवाल ,जिनेंद्र जैन सुनील बाकलीवाल ,सोमेश जैन अशोक नेगोतिया, अनिल जैन, अमित अजमेरा सुरेंद्र जैन सिंपी जैन वीके जैन, आदि सैकड़ों भक्तों के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं पूरे उत्साह के साथ णमोकार महामंत्र की जाप करते हुए श्री जी की प्रतिमा के साथ परम पूज्य आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर महाराज जी द्वारा रचित ताम्रपत्र की लिपि का को लोग शीश में रखकर पैदल चल रहे थे जहां जगह-जगह भक्त अभिवादन कर रहे थे
सेक्टर 6 जैन मंदिर के चारों ओर रथ यात्रा फेरी लगाने के पश्चात पुनः श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ पहुंची
जहां श्री 1008 शांतिनाथ भगवान और श्री पारसनाथ भगवान जी के मंगल अभिषेक और शांति धारा ब्रह्मचारी संजय भैया के अमृत वचनों द्वारा उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म का सार बताते हुए सौभाग्यशाली कूपन के विजेताओं द्वारा शांति धारा की इस अवसर पर शांति धारा का सौभाग्य राजकुमारी जैन के परिजन, राजेंद्र जैन, वीके शाह कन्हैया लाल काला जी, मुनमुन जैन देवेंद्र जैन गोल्डी बुक डिपो, कमल जैन, सुनील बाकलीवाल ज्ञानचंद बाकलीवाल नवीन जैन, नरेंद्र जैन अंकुर जैन
राहुल जैन सुरेंद्र अमित पंकज जैन सोमेश बाकलीवाल
प्रशांत जैनडॉ अंशुल जैन ,राकेश कासलीवाल अरविंद जैन मोनिका साड़ी सेंटर के परिजन प्रकाश छाबड़ा प्रदीप निगोटिया ,राजेश लोहारिया, वरुण जैन ,आदि के साथ आज अभिषेक शांतिधारा भक्तों ने किया
और
श्री 1008 वासुपूज्य भगवान के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर मैं मोक्ष कल्याणक दिवस पर निर्वाण लाडू भक्तों ने अर्पण किया आज निर्वाण लाडू के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया
इंद्र देवता जैसे स्वयं जिनेंद्र भगवान के रथ की अगवानी करते हुए धीमी धीमी बरसात के साथ बरस रहे थे और सैकड़ों भक्तों के साथ
आज भव्य शोभायात्रा में जैन ध्वजा लिए घुड़सवारों के साथ
अहिंसा परमो धर्म की जय कार के साथ में इंद्र इंद्राणी विराजमान थे जहां गाजे बाजे के साथ हजारों भक्तों भक्ति भाव के साथ शोभायात्रा में पैदल चल रहे थे और जगह-जगह श्री जिनेंद्र भगवान की मंगल आरती पूजन भरी बरसात में भक्तगण पूजन नित्य करते हुए भगवान की अगवानी करते हुए चल रहे थे देवता इंद्र
आज जैन भवन सेक्टर 6 के प्रांगण से गुरुद्वारा के बाजू से सेक्टर 6 मार्केट आफ पैट्रोल पंप प्रशांत जैन के घर के पास से अग्रसेन भवन होते हुए भव्य रथ यात्रा जिसमें श्री 1008 जिनेंद्र भगवान की अष्टधातु की प्रतिमा विराजमान थी और उसके चारों तरफ इंद चवर दुला रहे थे .