भिलाई नगर 10 सितंबर 2022 भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग द्वारा कल 9/09/2022 को जी ई रोड स्थित पांच प्रतिष्ठानों मे माननीय सम्पदा न्ययालय द्वारा पारित डिक्री आदेश के परिपालन मे बेदखली एवं परिसर को सील करने की कार्यवाही की गई थी परन्तु एक फर्म अग्रवाल इंटरप्राइजेज द्वारा काबिज भूमि के दूसरे भाग मे आवास बना लिया गया था,. ..
निवासरत व्यक्ति द्वारा परिवार का हवाला देकर कार्यवाही स्थल मे उपस्थित कार्यपालन मजिस्ट्रेट से 24घंटे की मोहलत मांगी गई, जिसे माननीय मजिस्ट्रेट द्वारा स्वीकृत कर पंचनामा तैयार किया गया जिसमे कब्जेदार का स्वीकारोक्ति हस्ताक्षर है, कि परिसर को 24घंटे के भीतर खाली कर दिया जाएगा. आज दिनाक 10/09/2022 को सुबह प्रवर्तन विभाग, भूमि अनुभाग एवं आवास अनुभाग के 35अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो की टीम डिक्री आदेश का परिपालन एवं पंचनामा मे दिए गए कब्जाधारी के वचन का अनुपालन करने कार्यपालन मजिस्ट्रेट की उपस्थिति एवं निर्देशन मे खुर्सीपारा पुलिस थाना के पुलिस बल के सहयोग से अग्रवाल इंटरप्राइजेस के शेष परिसर मे पहुंच कर परिसर का अवलोकन किया, तब ज्ञात हुआ कि कब्जेदार परिसर छोड़कर अन्यंत्र चला गया है,
अतः कार्यपालन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पूरे परिसर को सील कर दिया गया. प्रवर्तन विभाग द्वारा इस प्रकार कुल 8बेदखली की कार्यवाही जी ई रोड के बड़े कब्जेदारों के खिलाफ कर दी गई है, जिनका 22करोड़ का राजस्व बकाया है, जिन्होंने लगभग 70करोड़ की भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर कारोबर कर रहे है. प्रवर्तन विभाग द्वारा कब्जेदारों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ऐसी कार्यवाही को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन सहित सभी संगठन विभिन्न मौको पर विभाग के जज्बे की प्रशंषा कर रहे है।