साई कॉलेज सेक्टर 06 में वाटर मैनेजमेंट पर एक दिवसीय सेमिनार एवं वाटर सेल का उद्घाटन…….

IMG-20220923-WA0271.jpg

भिलाई नगर 23 सितंबर 2022:! सांई महाविद्यालय के इको क्लब एवम् आई .क्यू .ए .सी. सेल द्वारा भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 के संयुक्त तत्वाधान में वाटर मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आर पी देवांगन भूतपुर्व जनरल मैनेजर (सिविल) डी एस टी, बी एस पी, भिलाई रहे।

कार्यक्रम का शुभ आरंभ मां सरस्वती पूजन से किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ. आर. पी .देवांगन ने जल संरक्षण के तरीकों, उपयोग एवम् संरक्षण पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने रैन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल के माध्यम से जल संग्रहण की उपयोगिता बताते हुए ग्रीन हाउस प्रभाव एवम् वातावरणीय प्रदूषण संबंधी जानकारी दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ममता सिंह, प्राचार्य डॉ. डी बी तिवारी, इको क्लब प्रमुख डॉ. दामिनी विश्वकर्मा, डॉ. रूपा चक्रवर्ती, डॉ.प्रतिभा गुमास्ता, डॉ.सोनल खंडेलवाल, डॉ. रचना नेगी, कु. सरिता और छात्र -छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपा चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक ,रसायन शास्त्र विभाग द्वारा किया गया।


scroll to top