छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन ने राजधानी के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पेट्रोलियम कंपनी से पुराना निविदा रेट दिलाने की मांग की…… आगामी 5 वर्षों के लिए पेट्रोलियम कंपनी द्वारा जारी टेंडर निविदा वर्तमान दर से 30% कम ….विनोद उपाध्याय….

IMG_20220919_233805.jpg

रायपुर 19 सितंबर 2022:! छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ऑनर एसोसिएशन ने.. राजधानी रायपुर के जिलाधीश को पत्र लिखकर निविदा टेंडर में उचित मूल्य ना मिलने की शिकायत करते हुए अपनी आपबीती से उन्हें अवगत कराया एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने. बताया कि पेट्रोलियम कंपनी द्वारा आगामी 5 वर्षों के लिए जो निविदा मुल्क जारी किया है वह वर्तमान निविदा से लगभग 30% कम है

पेट्रोलियम कंपनी ने वर्तमान टेंडर निविदा
निवेदन है कि उपरोक्त टेण्डर अनुसार जो कि आगामी पांच वर्षों के लिए है जिसमें निविदा मूल्य वर्तमान निविदा (टेण्डर) से लगभग 30 प्रतिशत कम है। वर्तमान मूल्य 12 के. एल 3.55 रूपये आर.टी.के.एम व 20 के एल 3.24 रूपये आर.टी.के.एम है, अभी के टेण्डर में यह मूल्य 12 केएल का 2.72 रू व 20 के. एल. का 2.55 रूपये है।
हम बी पी सी एल से सनम्र आग्रह किये कि वर्तमान मूल्य से अभी के मूल्य में लगभग 30 प्रतिशत की कमी की गई है

एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिडेट के परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर रायपुर से लगे लखौली में ट्रांस्पोर्टर का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां ट्रांस्पोर्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़े हैं.

दरअसल, अगले 5 साल के नए रेट को लेकर ट्रांसपोर्टरों में नाराजगी है. परिवहन रेट में कमी से ट्रांस्पोर्टर काफी नाराज हैं. उनका कहना हैकि पिछली बार से 40 फीसदी कम में ट्रांस्पोर्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस हड़ताल में 28 ट्रांसपोर्टर शामिल हैं और 250 पेट्रोल टैंकरों के पहिये थम गए हैं.

बता दें कि ट्रांसपोर्टरों के हड़ताल से भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल की सप्लाई प्रभावित हुई है. ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बाधित होने की संभावना है.

और यह टेण्डर अगले पांच वर्षों के लिए है जबकि टैंकर तथा इससे संबंधित सारी चीजों के रेट बहुत बढ़ गये है । अतः मान्यवर आपसे आग्रह है कि हम ट्रांसपोटर को जो पुराना रेट दिया जा रहा था उसे वर्तमान में भी लागू करने की कृपा करें । एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के अनुसार हमारी मांगों पर यदि शीघ्र पेट्रोलियम कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो इस मुद्दे को लेकर हम जल्द ही सूबे के मुखिया भूपेश बघेल से भी मिलेंगे और अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराएंगे जल्द ही एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर अपनी आपबीती बताएगा पेट्रोलियम कंपनी की इस तानाशाही संघ के सदस्य बर्दाश्त नहीं करेंगे….


scroll to top