• पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
पैतृक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के एवज में 25,000 /- रूपये मागी थी रकम ।
• 9,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए गि

IMG_20220922_223442.jpg

धमतरी 22 सितंबर 2022:! ईओडब्ल्यू / एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एवं पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू / एसीबी के नेतृत्व एवं श्रीमती अमृता सोरी ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के मार्गदर्शन में एसीबी यूनिट रायपुर की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले भूपेन्द्र ध्रुव पटवारी पह०न० 22, राखीगांव, तहसील – कुरूद, जिला धमतरी. को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।

प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि प्रार्थी के दादाजी की मृत्यु के पश्चात् पैतृक संपत्ति के नामांतरण एवं भाईयों में बटांकन के लिए भूपेन्द्र ध्रुव पटवारी पह०नं० 22, राखीगांव, तहसील – कुरूद, जिला धमतरी छ.ग. के द्वारा कुल 25,000/- रूपये की माँग की गई थी। जिसमें से प्रार्थी से पूर्व में 12,000 /- रुपये पहले ही ले लिया गया था मगर काम नहीं किया गया था।

प्रार्थी और आरोपी के मध्य अंतिम किश्त के रूप में 9,000/- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज 22.09.2022 को पटवारी कार्यालय प00न0 22. राखीगांव तहसील कुरूद, जिला धमतरी छ.ग. में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 9,000/- रूपये लेते भूपेन्द्र ध्रुव पटवारी, पहन० 22, राखीगांव, तहसील- कुरूद, जिला धमतरी छ.ग. को उसके कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा

गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा- 7 (क) 12 भ्र०नि०अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके

विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


scroll to top