पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने तलवार नुमा हथियार चॉपर लहरा कर लोगों को आतंकित कर रहे चार युवकों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई

IMG-20220812-WA0291-3.jpg

भिलाई नगर 16 सितंबर 2022 पुरानी भिलाई पुलिस ने थाना क्षेत्र में तलवार व धारदार हथियार लहरा कर लोगों को आतंकित कर रहे चार लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट25-27 के तहत कार्यवाही करते हुए धर दबोचा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12:30 बजे के करीब बाजार चौक भिलाई 3 में 22 वर्षीय युवक इरफान खान उर्फ रज्जू पिता याकूब खान निवासी विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई तीन मे लोहे का तलवार नुमा धारदार हथियार लेकर आजाद चौक भिलाई 3 में आसपास के दुकानदारों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा था

आम लोगों की सूचना पर भिलाई 3 के प्रधान आरक्षक राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ जाकर आरोपी को मय धारदार हथियार गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि संध्या 6:00 बजे के करीब सूचना आई थी गतवा तलाब भिलाई 3 के समीप एक व्यक्ति पुरानी तलवार हाथ में लेकर लोगों को डरा धमका रहा है जिससे आम लोगों में और नागरिकों में भय व्याप्त होने की सूचना पर से थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेश पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा पूछताछ में महेंद्र साहू पिता नरेश कुमार साहू उम्र 27 साल पता विश्व बैंक कॉलोनी घासीदास नगर भिलाई 3 वह पुलिस में तलवार नुमा हथियार के साथ धर दबोचा गया इस आरोपी के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई पुलिस ने बताया कि मुक्ता सिनेमा हॉल के सामने भिलाई 3 में देवेंद्र महिपाल उर्फ लल्लू पिता पिता चेतराम महिपाल 20 साल चॉपर हथियार लहरा के रात्रि 8:00 बजे के करीब लोगों में दहशत पैदा कर रहा था सूचना पर से भिलाई 3 थाना के सहायक सहायक उपनिरीक्षक जीएन .चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देख कर आरोपी भरने लगा जिसे धरा धर दबोचा गया एक पुराना लोहे का ढांचा जब किया गया जिसकी कीमत ₹200 बताई जाती है .

पुलिस के अनुसार आरोपी

,(1 ) इरफान खान उर्फ रज्जू पिता याकूब खान 22 साल विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई 3
2)महेंद्र साहू पिता नरेश साहू 27 पता विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई 3
(3) रोहित रिजारियो पिता टेरेंस रिजारियो 18 साल पता विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई 3
(4)देवेंद्र महिपाल पिता चैतराम महिपाल 19 साल विश्व बैंक कॉलोनी भिलाई 3 को गिरफ्तार कर लिया गया


scroll to top