जेपी प्रतिमा स्थल की उपेक्षा कर रहा है बीएसपी प्रबंधन, आंदोलन की चेतावनी _ आर. पी.शर्मा

JP-Pratima-Sthal.jpeg


भिलाई नगर । भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान भिलाई ने सुपेला रेलवे क्रॉसिंग स्थित जेपी प्रतिमा स्थल की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आर पी शर्मा ने कहा है कि इस मामले में   प्रधानमंत्री के कार्यालय से भी पत्र आ चुका है, इसके बावजूद प्रधानमंत्री कार्यालय के पत्र की अवहेलना करते हुए बीएसपी मैनेजमेंट हठधर्मिता का प्रदर्शन कर रहा है। यहां तक कि इस मामले में समय देकर भी नगर सेवाएं विभाग के शीर्ष अफसर मिलने से इनकार कर रहे हैं। वहीं निदेशक प्रभारी भी मिलने समय नहीं दे रहे हैं।


शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के पत्र के परिप्रेक्ष्य में अगर बीएसपी मैनेजमेंट जेपी प्रतिमा स्थल का संधारण 11 अक्टूबर 2022 को जेपी जयंती के आयोजन से पूर्व नहीं करवाता है तो वह बीएसपी मैनेजमेंट के खिलाफ इस्पात भवन के सामने धरने पर बैठ जाएंगे। जिसकी समूची जवाबदारी बीएसपी मैनेजमेंट की होगी।
शर्मा ने जारी बयान में कहा कि उन्होंने 2 माह पूर्व 21 सितंबर को बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता को विस्तार से पत्र लिखा था। इसके बावजूद अभी तक बीएसपी मैनेजमेंट ने इस पत्र की उपेक्षा जारी रखे हुए है।
इस पत्र में उन्होंने स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया है कि भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान के अंतर्गत जेपी प्रतिमा स्थल सुपेला रेलवे क्रॉसिंग के समीप आज भी उपेक्षित है।

प्रतिष्ठान की ओर से इस स्थल की दशा को लेकर स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड-भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन को माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र क्रमांक PMOPG/D/2019/0362299 Dt.26/09/2019 मिला था। जिसके आधार पर प्रतिष्ठान को बीएसपी प्रबंधन की ओर से पत्र क्रमांक उपमहाप्रबंधक (का)/ CPGRAMS/2019/86/दिनांक 23/11/2019 प्राप्त हुआ था।
जिसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि-जेपी प्रतिमा का समय अनुसार मेंटेनेंस किया जाता है। 11 अक्टूबर के कार्यक्रम के लिए प्रतिमा के आसपास संधारण किया गया था।

साफ-सफाई मूर्ति की सफाई और प्रतिमा स्थल की सफाई भी की गई थी। वहीं इस पत्र में यह भी कहा गया था कि-ह्यह्यरैड स्टोन व ग्रेनाइट इत्यादि का संधारण जल्द ही अगली कार्य योजना में किया जाएगा। जिसका अनुमोदन भी प्राप्त है।
परंतु यह अत्यंत खेद का विषय है कि भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की अस्मिता से जुड़े इस पवित्र स्थल की सेल-बीएसपी मैनेजमेंट लगातार उपेक्षा कर रहा है और लिखित में देने के बावजूद दो साल बीत चुके हैं और यहां किसी तरह का कोई भी काम नहीं हुआ है।


प्रतिष्ठान की ओर से हमारा सेल-बीएसपी प्रबंधन से निवेदन है लिखित जवाब के अनुरूप यहां आगामी 11 अक्टूबर 2022 से पहले तमाम संधारण कार्य को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। जिससे लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती समारोह का गरिमामय आयोजन यहां किया जा सके।
वर्तमान में यहां के प्रस्तावित कार्यों में टूटे ग्रेनाइट को बदलने, मार्बल व रेड स्टोन को बदलने का कार्य और प्रतिमा के चारों ओर 7 फीट की ऊंचाई बढ़ाना आवश्यक है, जिससे यहां असामाजिक तत्व रात में बैठकर नशा न कर सकें। प्रतिमा स्थल के चारों तरफ लगी अवैध होर्डिंग को भी हटाया जाए।


आरपी शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि उक्त समस्य कार्य को बीएसपी मैनेजमेंट प्राथमिकता के आधार पर 11 अक्टूबर 2022 से पहले संपादित करवा देगा, जिससे जयंती समारोह का आयोजन भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की गरिमा के अनुरूप हो सके।
शर्मा ने कहा कि इस पत्र के बावजूद अभी तक मैनेजमेंट ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है। अगर बीएसपी मैनेजमेंट का यही रवैया रहा तो निकट भविष्य मेें वह इस्पात भवन के समक्ष धरने पर बैठ जाएंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी बीएसपी मैनेजमेंट की होगी।


scroll to top