भिलाई नगर 17 सितंबर 2022 : स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे ने आरोप लगाया है कि हुडको भिलाई में षड्यंत्रकारियों द्वारा सुनियोजित रूप से काली मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।एक विघ्न संतोषी व्यक्ति द्वारा उच्च न्ययायालय में तथ्यों को छुपाते हुए एक याचिका दायर कर न्यायालय को गुमराह कर एक आदेश प्राप्त किया गया है और उस आदेश की गलत व्याख्या कर जिला प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है कि कालीबाड़ी के निर्माण को तोड़ दिया जाय।…







न्यायालय में काली बाड़ी को रविंद्र निकेतन बता कर बड़ी सफाई से उस स्थान पर मंदिर होने की बात को छुपा दी गई है इस तरह न सिर्फ अदालत बल्कि हज़ारों लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है।
इस सारी गफलत में सबसे नींदनीय भूमिका राज्य शासन की रही है उच्च न्यायालय में यदि महाधिवक्ता की तरफ से वास्तविक तथ्य रखे गए होते तो यह स्थिति कदापि निर्मित नहीं होती न तो न्यायलय को ये बताया गया कि रविंद्र निकेतन 40 वर्ष पुराना काली मंदिर है न ही ये बताया गया कि वहां जो भी निर्माण कार्य हुए हैं उसमे सांसद निधि , विधायक निधि और नगर निगम की निधि से शासकीय धन लगा है।







वैसे भी भिलाई में दुर्गा पूजा की धूम पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा होती है और अब जबकि नवरात्रों में कुछ ही दिन शेष हैं ऐसी स्थिति में यदि प्रशासन द्वारा मंदिर तोड़ने की कार्यवाही की जाती है तो धार्मिक भावनाओं के भड़कने से कानून और व्यवस्था की जो दुर्गति होगी उसके लिए भी प्रशासन को तैयार रहना चाहिये।

