भिलाई नगर 9 सितंबर 2022 :! भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा मन्यता प्राप्ति के बाद केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के भिलाई नगर आगमन पर सेक्टर 5 यूनियन कार्यालय मैं भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर उनके स्वागत के लिए राऊत नाचा का आयोजन भी रखा गया मंत्री ने दंतोपंत ठेंगडे,भारत माता तथा विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम प्रभारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू , महामंत्री रवि शंकर सिंह तथा उनके साथियों ने 101 किलो की फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया….
स्वागत भाषण में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केश्वलू ने मंत्री जी के द्वारा बीएमएस को समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। उसके पश्चात भिलाई कर्मियों के मुद्दों पर महामंत्री रवि शंकर सिंह द्वारा एक ज्ञापन उन्हें सौंपा गया जिसमें मुख्य तौर पर बेज रिवीजन पूर्ण करने, भिलाई से ट्रांसफर हुए कर्मियों की बापसी, वाहनों में लगाये जा रहे क्यू आर कोड को रद्द करना, सम्मानजनक वार्षिक बोनस की मांग, 2003 से 2008 के बीच भर्ती नॉन टेक्निकल कर्मियों की प्रशिक्षण अवधि को प्रमोशन में जोड़ना, 650 वर्ग फीट तक की मकान को लाइसेंस पर कम दरों में देना, सम्मानजनक पदनाम थे।
भारतीय मजदूर संघ द्वारा कर्मचारी हितों से जुड़े इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए उनसे आग्रह किया गया। मंत्री ने सबसे पहले भिलाई इस्पात मजदूर संघ की जीत पर सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कर्मचारी हितों के लिए मैं आपके साथ खड़ा हूं जितना संभव होगा मेरी ओर से मदद मिलेगी उन्होंने बताया कि मैंने प्रबंधन से भी कहा है कि हमेशा ऐसा काम करिए जिससे कर्मचारियों का मनोबल हमेशा बना रहे साथ ही उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कर्मचारियों की भी अपने संयंत्र के प्रति जिम्मेदारियां है उसे समझते हुए अपने कार्य को करना है।
उन्होंने ज्ञापन की मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि मैं सभी मुद्दों पर विचार कर क्रम बार हल करने की कोशिश करुंगा।
यूनियन कि ओर से गणेश भगवान की मूर्ति उन्हें भेंट की गईअंत में एचएसएलटी ठेका श्रमिक कि ओर श्याम सुंदर राव, वीनस साइमन ने अपना ज्ञापन सौंपा।
इसके अलावा राइट्स, डिप्लोमा इंजीनियर, कोविड से प्रभावित परिवार के सदस्य तथा दलित पैंथर सभा के सदस्यों ने भी उनसे मुलाकात की।
आज के कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष हरिशंकर हरिशंकर चतुर्वेदी राजेश चौहान श्रीमती उमा सिंह उमेश मिश्रा शारदा गुप्ता एबिसन धर्मेंद्र धामू अमृत देवांगन महेंद्र सिंह सचिव अनिल गजभिए श्रीनिवास मिश्रा गंगाराम चौबे अनिल जैन राजेश पांडे भूपेंद्र बंजारे सुरेंदर चौहान घनश्याम साहू अमित कुमार सिंह बेचन लाल वर्मा राज नारायण सिंह सुदीप सेन गुप्ता जॉन आर्थर संतोष सिंह कुल दीपक आर के पांडे तिवारी
दीनानाथ जैस्वाल जगजीत सिंह अवधेश पांडे शिव शंकर यादव दिल्ली राव कृष्णा साहू पूरन साहू राजेश बघेल अशोक शर्मा भागीरथी चंद्राकर सुरेंद्र गजभिए नवनीत हरदैल अरविंद पांडे धनंजय चतुर्वेदी अनिल सिंह रजनीश सिंह अभिषेक सिंह इस संदीप पांडे सुधीर ग्रेवाल अविनाश गौरव उसागर चौधरी रोहित सिंह अभिषेक कुमार संजीव कुमार शैलेंद्र सिंह शिवराम रवि सिंह गिरीश सांवरिया आदि थे