शपथ फाउंडेशन भिलाई की मुहिम राष्ट्रीय ध्वज सम्मान एवं संग्रह को जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक का मिला समर्थन

20220822_150929.jpg

भिलाई नगर 23 अगस्त 2022 :! स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ का अमृत उत्स्व मनाने के लिए भारतीय झंडा संहिता में संशोधन के साथ हम सबको यह अधिकार मिल गया था कि हम अपने अपने घरों में दिन और रात कभी भी झंडा फहरा सकते थे,और अभी अमृत महोत्सव के तहत हमने घरो में ,प्रतिष्ठानों में ,वाहनों में झंडा फहराया भी !
केंद्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वाधीनता सप्ताह मनाने के बाद हमें राष्ट्र ध्वज को ससम्मान उतार कर अगले किसी राष्ट्रीय जश्न के लिए संभाल कर रख देना था, पर ज्यादा तर देखने में आ रहा है कि घरो में,प्रतिष्ठानों में ,वाहनों में क्षतिग्रस्त अवस्था में राष्ट्रिय ध्वज आ चूका है

फिर भी लोगो का ध्यान उस पर नहीं जा रहा है एवं राष्ट्र प्रेमियों को यह सब राष्ट्रीय ध्वज का घोर अपमान सा होता प्रतीत हो रहा है क्योकि तिरंगा न केवल हमारी राष्ट्रीय धरोहर है व राष्ट्र का सर्वोच्य प्रतीक है बल्कि लाखो शहीदों के बलिदान का फल है, इसको सम्मान देना हर भारतीय का कर्तव्य है


16 अगस्त 2022 से इस संस्था द्वारा राष्ट्रीय ध्वज संग्रह की मुहीम के तहत जनमानस को घर घर एवं प्रतिष्ठानो में जाकर इस हेतु निवेदन किया जा रहा है एवं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से शहर के जनप्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं समाज के हर वर्ग के प्रबुद्धजनों द्वारा शपथ फाउंडेशन के बैनर तले अनुग्रहित भी किया जा रहा है !

आज शपथ फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रिय ध्वज के इस मुहीम के तहत जिलाधीश दुर्ग श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्ल्व से मिलकर किये जा रहे प्रयासों के बारे में वृस्तृत रूप से चर्चा की एवं प्रशासनिक पहल हेतु निवेदन किया !


माननीय जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक दोनों ने मुहीम की प्रशंसा करते हुए एवं विषय की गंभीरता को समझते हुए त्वरित विभागीय आदेश हेतु संस्था के प्रतिनिधिमंडल को आश्व्स्त किया !
शपथ फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष अशोक गुप्ता , अरुण सिसोदिया ,इरफ़ान खान एवं अमिताभ भट्टाचार्य उपस्तिथ थे !


scroll to top