भिलाईनगर. 8 सितंबर 2022/ नाले में मिट्टी डालकर पड़ोसियों ने अवैध निर्माण कर लिया। इससे प्रार्थी के आने जाने का रास्ता अवरूद्ध हो गया है। वहीं उसका झोपड़ा भी गिरने के कगार पर है। कलेक्टर, महापौर व निगम आयुक्त से अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिकाकर्ता गजेंद्र मौर्या ने कलेक्टर, आयुक्त व महापौर को शिकायत करते करते थक गया किन्तु अभी तक न्याय नहीं मिला है गजेंद्र के अनुसार सुबेदार यादव, स्टटी लाल, अक्षय लाल कुशवाहा, राजकुमार विश्वकर्मा, शीतल (चाय वाला) के द्वारा ग्राम कोहका बाबा दीप सिंह नगर के बाला में जबरन मिट्टी भरकर उस पर अपना अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत . शिकायत के बावजूद प्रशासन ने अब तक अवैध निर्माण को हटाये जाने की कारवाही को अंजाम नहीं दिया है बताया जाता है कि अनावेदकगण राजनीतिक पहुंच रखते हैं इस वजह से प्रशासन के अधिकारियों को कार्यवाही करने में काफी सोचना पड़ रहा है गजेंद्र के अनुसार बाबादीप सिंह नगर, क्रिश्चिन कॉलेज के पास, प्लाट नं. 01 एवं 02 कोहका मिलाई, में मेरे पिता कृताथ मौर्या ने ग्राम कोहका, प.ह.नं. 14/19, खसरा नं 5379 रकथा 4000 वर्गफुट को वर्ष 1981 में क्रय किया जिस पर झोपड़ा बनाकर मैं काबिज हूँ ।
उक्त जमीन के दक्षिण दिशा में इसराईल आ. अमानत हुसैन, उत्तर दिशा में- नाला, पूर्व दिशा में श्रीराम की भूमि, पश्चिम दिशा में रास्ता था। उक्त भूमि के पूर्व दिशा में नाला के बाद आने-जाने के लिए रास्ता है उस पर अनावेदकगण के द्वारा उस नाला में मिट्टी डालकर/भरकर अपना निर्माण कर लिया है जिससे मेरे आने जाने का रास्ता अवरूद्/बंद हो गया है। उक्त नाला में मिट्टी भर-भरकर नाला को चौड़ा कर दिया है जिससे मेरा झोपड़ानुमा घर की बाउण्ड्री गिरने की स्थिति में है जिससे मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अनावेदकगण को नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा कई बार उनकी अवैध निर्माण को तोड़ा गया है किन्तु अनावेदकगण पुनः उस नाला पर निर्माण कर काबिज हो जाते हैं। मैंने नगर पालिक निगम भिलाई महापौर/आयुक्त, कलेक्टर दुर्ग के यहां दिनांक-11/02/2022, दिनांक- 05/08/2021, दिनांक 04/03/2021 एवं दिनांक 12/07/2019 को मैंने कई बार शिकायत की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
अनावेदकगण सुबेदार यादव, छटटी लाल, अक्षय लाल कुशवाहा, राजकुमार विश्वकर्मा, शीतल (चाय वाला) के द्वारा विषयांकित स्थल के नाला में जबरन मिटटी भरकर उस पर किये गये अवैध निर्माण को बेदखल एवं उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है.