दुर्ग. 8 सितंबर 2022:! पुलिस के दिशा निर्देश में जिओ खुलकर अभियान को फिर से गति देते हुए 7 सितंबर 2022 को पुष्पांजलि गणेश उत्सव समिति न्यू शांति नगर दुर्ग मे जिओ खुलकर नशा मुक्ति कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक पल्लव (पुलिस अधीक्षक) जिला दुर्ग व विशेष अतिथि अनंत कुमार (ASP दुर्ग ), अभिषेक झा (C.S.P. दुर्ग) एवं अध्यात्मिक संगठन अखिल विश्व गायत्री परिवार (DIYA) छ.ग. के डॉ पी. एल. साव, कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक अजय कल्याणी, एवं पार्षद देव नारायण चंद्राकर के मार्गदर्शन मे सम्पन हुआ। सभी विशेषज्ञों ने नशे के कारण बिखरते परिवार एवं दूषित होते समाज के प्रभाव पर प्रकाश डाला एवं लोगों को समझाया कि नशा के गिरफ्त मे सबसे पहले बच्चे बड़ो को देख कर व युवा मौज एवं फैशन के लिए करते है, और धीरे धीरे यह नशा उन्हें जकड़ लेता है।
इसलिए सबसे पहले बच्चों और युवाओं को इस जाल में फसने से बचना और बचाना चाहिए। और जो लोग नशा करते है उन्हें संकल्प शक्ति के बल पर नशा छोड़ने का प्रयास करना चाहिए। नशा से बचकर ही हम अपने सुखी परिवार, सभ्य समाज व सशक्त राष्ट्र की कल्पना कर सकते है। कार्यक्रम के अंत मे स्वयं एवं राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प पुरे वार्ड वासियो द्वारा लिया गया।