सामाजिक जागरुकता
के संकल्प के साथ हुआ एक्टिंग वर्कशॉप का समापन…..
आगामी माह ऑडियो विजुअल शो का मंचन…..

IMG-20220914-WA0359.jpg

भिलाई नगर 14 सितंबर 2022:! स्वयंसिद्धा -ए मिशन विद ए विजन एनजीओ की गृहिणियों के लिए भिलाई सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित अभिनय कार्यशाला “अस्तित्व….तलाश जारी है” का समापन 13 सितंबर को हुआ जिसकी मुख्य अतिथि फेमिना मिसेस इंडिया श्वेता पड्डा थी। श्वेता पड्डा ने गृहणी से लेकर मिसेस एशिया इंटरनेशनल बनने तक का सफर सबके साथ साझा किया


उन्होंने स्टेज पर अभिनय के कुछ बिंदुओं के साथ सब को कहा कि यदि आप ठान लेते हैं तो कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं।ढृंढ संकल्प ही आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। गृहस्थी की सारी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद भी हाउसवाइफ आज की तारीख में अपने सपने पूरे कर सकती है इसके लिए स्वयंसिद्धा को बहुत-बहुत साधुवाद।15 दिवसीय अभिनय कार्यशाला में 30 गृहिणियों ने प्रतिभागिता की एवं मंच पर अभिनय ,वॉइस माड्यूलेशन,बॉडी लैंग्वेज, भाषा उच्चारण आदि का प्रशिक्षण लिया व संगीत व नृत्य की बारीकियां सीखी। गत 15 दिनों में कई जाने-माने अतिथि इस वर्कशॉप में आए जिनमें भिलाई के भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी, शिक्षाविद डॉ. रजनी नेल्सन, हास्य कवि गजराज दास महंत आदि शामिल थे।


संस्था की निर्देशक डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने बताया -“गत 15 दिनों में महिलाओं ने अपने मिडल एज क्राइसिस और हाॅर्मोनल इंबैलेंस के चलते मूड स्विंग की प्रॉब्लम से भी निजात पाई। स्वयं को व्यस्त रखते हुए अपनी प्रतिभा को मंच तक पहुंचाने की तैयारी की गई ।हमने एक ऑडियो विजुअल शो की भी तैयारी की है जिसका मंचन अति शीघ्र किया जाएगा”शो की कोरियोग्राफर ईज़ा नेल्सन पाॅल ने सबको जुंबा की ट्रेनिंग देकर फिट रहने के गुर बताए।

कार्यशाला में लक्ष्मी साहू, सोनू मौर्या, बिंदु नायक, सुशीला साहू ,रीता वैष्णव, सोमा बोस, संगीता जायसवाल ,शोभा खरालकर,नीलिमा शुकला,प्रियंका दिवान,रुमा कर,अनिता चक्रवर्ती,रूमा वर्धन, सरोज टहनगुरिया, सुदेशना वर्धन, राजकुमारी कनौजे, स्मिता चौहान, नीरा लखेरा, पुनीता कौशल, प्रोमिला खन्ना, रूखसाना शेख,नीरा लखेरा, प्रिया तिवारी, संजीत कौर,सुदेशना बर्धन, विजया सिंह, देबजानी मजूमदार, डॉ पूर्णिमा लाल, मेनका वर्मा आदि शामिल थे ।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग संदीप चक्रवर्ती, डॉ. सत्यव्रत सिंह चौहान,लक्षिता वर्मा,अक्षय प्रताप सिंह चौहान व ओंकार साहू का रहा।


scroll to top