बजरंग दल की प्रांत सह संयोजक ज्योति शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा……कार्यवाही ना होने पर 1 सप्ताह के बाद बजरंग दल करेगा चक्का जाम…..

IMG-20220914-WA0799.jpg

भिलाई नगर 14 सितंबर 2022 वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को कांग्रेश पर भाजपा कार्यकर्ताओं के मध्य हुए मारपीट की घटना में बजरंग दल की महिला छत्तीसगढ़ प्रांत सह संयोजक ज्योति शर्मा के साथ ठीक है अवध बिहार के अभद्र व्यवहार की व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज संध्या सुपेला चौक पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया बजरंग दल ने स्पष्ट शासन को चेतावनी दी है कि ज्योति शर्मा के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ 1 सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं की गई तो बजरंग दल मजबूरन चक्का जाम के लिए मजबूर होगा ……

बजरंग दल के रवि निगम में इस प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया कि कल शाम 5:00 बजे वैशाली नगर थाना में बीच बचाओ करने पहुंची महिला छत्तीसगढ़ की प्रांत सह संयोजक श्रीमती ज्योति शर्मा के साथ अभद्र टिप्पणी की गई , हाथापाई की गई, छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि थाने पर ही अपराधी तलवार लहरा रहे थे इनकी संख्या लगभग 100 से ज्यादा थी जिसमें मुख्य रुप से गुरप्रीत हंस और यश हंस के द्वारा यह अपराधिक कृत्य किया जा रहा था

यह पूर्व में 302 और 307 के इनके ऊपर मामले दर्ज है दोनों बंधु , के हौसले इतने बुलंद है थाने पर ही पूरी ताकत से बिना डर मारपीट किया गया दुर्भाग्य की बात यह है कि आज छत्तीसगढ़ में कोई प्रशासन को नपुंसक कह रहा है कोई प्रशासन को कुछ भी कह रहा है आज वर्तमान परिस्थिति में प्रशासन को अपने यथार्थ सत्य और प्रशासन का पावर दिखाने की आवश्यकता है बजरंग दल के योद्धा भाई रतन यादव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नारियों का जो अपमान करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा

शासन प्रशासन के अनुसार नियम अधिनियम के तहत कड़ी एवं उचित कार्रवाई की जाएगी मांग किया गया है उचित कार्यवाही करने के लिए पुलिस प्रशासन को आग्रह किया गया,बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने स्पष्ट रूप से प्रशासन को दो टूक में कहा है यदि अपराधियों के खिलाफ उचित और कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो 1 हफ्ते के बाद चक्का जाम किया जाएगा..


scroll to top