बौद्धिक संपदा वह कानूनी अधिकार विषय पर व्याख्यान संपन्न….साईं कॉलेज विज्ञान विभाग व IQAC का आयोजन

IMG-20220908-WA0250.jpg

भिलाई नगर 8 सितंबर 2022…. साईं कॉलेज विज्ञान विभाग व IQAC के द्वारा एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसका टॉपिक था “इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स” । इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स यानी “बौद्धिक संपदा अधिकार ” वह कानूनी अधिकार है जो कि रचनाकारों को मूल कार्य , अविष्कारों, उत्पादों की उपस्थिति, कलात्मक कार्य ,वैज्ञानिक विकास आदि के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। अतः IPR का ज्ञान होना हम सभी के लिए आवश्यक है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डेप्युटी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह के द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर भावना पांडे, महिला महाविद्यालय से उपस्थित रही। उन्होंने अपने व्याख्यान में आईपीआर की महत्ता के बारे में बताया। विज्ञान के विद्यार्थियों के अलावा ,दूसरे यूजी व पीजी के छात्र भी उनके इस व्याख्यान से लाभान्वित हुए।


scroll to top