महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही……..अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट गैंग का भंडाफोड़…..महिला दलाल सहित पांच आरोपी गिरफ्तार……जुआ खेलते 11 जुआड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े……7 मोटरसाइकिल 9 मोबाइल के साथ नगदी रकम जप्त…..

IMG-20220908-WA0231.jpg

महासमुंद. 14 सितंबर 2022:! पुलिस की बड़ी कार्यवाही सरायपाली में चल रहे अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट गैंग का भंडाफोड़ ।एक महिला दलाल सहीत उक्त कार्य मे संलिप्त 03 अन्य महिला व 01 ग्राहक सहित 05 आरोपी गिरफ्तार।आरोपियों से अवैध तरीके से कमाए नगदी रकम व आपत्तिजनक वस्तुयें भी बरामद पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल ने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों कोे संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी, अवैध शराब, नशीली पदार्थ, अवैध गांजा की तस्करी आदि अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पतेरापाली स्कुल के सामने एक महिला द्वारा अपने क किराये के मकान में अनैतिक रूप से देव व्यापार तथा बाहकी लड़कियों को लाकर ग्राहकों से पैसा लेकर अवैध रूप से देह व्यापार धंधा किया जा रहा है।

उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, के द्वारा गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा व अनुविभगीय अधिकारी (पु.) प्रभार विनोद मिंज तथा थाना सरायपाली व साइबर सेल पुलिस टीम को रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। कि देह व्यापार करने वाले इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे । पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी। जिसमें मुखबीर को ग्राहक बनाकर व पैसा देकर उक्त महिला के मकान में भेजा गया और पुलिस की टीम पतेरापाली स्कुल के सामने किरायेदार के किराये के मकान के कुछ दूर पहले रूककर इंतजार कर रही थी। कि मुखबिर के द्वारा इशारा करने पर तत्काल आरोपिया के मकान में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

जिसमें 1 महिला दलाल व 3 लड़किया व एक ग्राहक दिनेश नायक पिता श्यामलाल नायक उम्र 32 साल साकिन बस्ती सरायपाली थाना सरायपाली का निवासी होना बताए। महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों के द्वारा पुछताछ करने पर आरोपिया महिला दलाल के कब्जे से व्यापार में कमाये 600 रूपये तथा आपत्ति जनक समान , अन्य आरोपिया से 3000 रूपये नगदी व्यापार में कमाये गये तथा आपत्ति जनक समान एवं आरोपी दिनेश नायक से 700 रूपये व आपत्ति जनक समान तथा घटनास्थल से आपत्ति जनक समान का खाली रेपर जिस पर अंग्रेजी में स्कोर लिखा है, दो नग अंग्रेजी शराब की खाली बाटल रायल स्टेज लिखा हुआ , 05 नग डिस्पोजल , 03 नग खाली लेस का चीप्स पैकेट आदि को जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 372/22 धारा 3,4,5,7 पीटा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि. विनोद नेताम, सऊनि प्रकाश नंद ,प्रधान आर हिमाद्री देवता,आर हेमंत नायक, संदीप भोई, चंद्रमणि यादव, विरेन्द्र साहू, चितरंजन प्रधान, डिग्री नंद, त्रिनाथ प्रधान, सुजीत बेहरा तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम द्वारा की गई।गिरफ्तार आरोपीः-दिनेश नायक पिता श्यामलाल नायक 32 साल साकिन बस्ती सरायपाली थाना सरायपाली।

महासमुन्द क्षेत्र के ग्राम खरोरा में सजने वाले जुआ फड में पुलिस का छापा जुआ खेलते 11 जुआडियान गिरफ्तार ।
जुआडियों से नगद 30,160/- रूपये व 07 नग मोटर सायकल तथा 09 नग मोबाईल भी जप्त । पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल ने गुल जुआ, खुडखुडिया जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चैकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी तथा पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, को ग्राम खरौरा नहर के किनारे क्रिकेट मैदान के आस पास आये दिन जुआ खेलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी।

कि इसी दौरान 13.09.2022 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम खरौरा के क्रिकेट मैदान के पास मंच में जुआ का फड लगा है और रूपये/पैसों का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया। खिलाडी पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे । सायबर सेल महासमुन्द की टीम व च सिटी कोतवाली पुलिस की टीम के लिए अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व वाॅचरों से नजर बचाकर पैदल चलकर गाॅव के फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआडियों को पकडा गया।

जिसमें जुआडियान रूपेश पिता दयाराम साहू 30 वर्ष सा. बरौडा बाजार महासमुन्द , दिपेश पिता सेवनलाल चन्द्राकर 33 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द , पप्पू उर्फ भेखराज चन्द्राकर पिता सूर्यकान्त चन्द्राकर 40 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द धनी पिता रमेश दिवान 25 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द , जय चन्द्राकर पिता अशोक चन्द्राकर 28 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द , नारद पिता तेजराम ढीमर 39 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द , शुभम पिता रामखिलावन दुबे 23 वर्ष सा. बरौडा बाजार महासमुन्द , दानेश्वर पिता बालमुकुन्द यादव 30 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द , महावीर पिता धरमचंद जैन 29 वर्ष सा. काॅलेज रोड महासमुन्द , देवेन्द्र पिता महादेव चन्द्राकर 43 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द , अजय पिता राजकुमार विश्वकर्मा 28 वर्ष सा. खरौरा महासमुन्द के निवासी है। जुआडियान के कब्जे से पास व फड से नगदी रकम 30,160/- रूपये, 07 नग विभिन्न मोटर सायकल, 09 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल तथा 52 पत्ती ताश मिला जिसे जप्त कर थाना सिटी कोतवाली अपराध क्रमांक 402/22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक सिध्देश्वर प्रताप सिंह, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि प्रकाश नंद, ललित चन्द्रा, शोभाराम बेरवंशी आर0 रवि यादव, डेविड चन्द्राकर, चम्पलेश ठाकुर, कामता आंवडे, अनिल नायक, सौरभ तोमर, विकाश चन्द्राकर, संतोष सावरा, अभिषेक राजपूत, विजय जांगडे, रिजवान खान के द्वारा किया गया है।


scroll to top