कल्याण सेवा जनजागृति संगठन ने आम नागरिकों को लेकर प्रशासन को आईना दिखाने…….राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों पर बेशर्म के पौधे रोप कर…..परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन छावनी पुलिस को सौंपा…..

IMG-20220914-WA0501.jpg

भिलाई नगर 14 सितंबर 2022 शहर की सबसे चहल पहल रोड पर दो फिट के लगभग हर जगह गड्डे बन गए हैं , जिसको लेकर अब लोगों का विरोध फूट पड़ा और गड्ढों के विरोध में कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने आम नागरिकों को लेकर प्रशासन को आईना दिखाने उसी गड्ढे पर बेशरम के पेड़ रोपे गए तथा मौके स्थल पर मौजूद छावनी थाना के पुलिस विभाग   के हाथो थाना प्रभारी के माध्यम से परिवहन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम ज्ञापन सौंपकर 25 सितंबर मां दुर्गा पूजा प्रारंभ होने से पहले पावर हाउस नंदनी रोड एवं जीई हाईवे सड़क को सुधरवाने की मांग रखी गई ।

पावर हाउस नंदिनी रोड की जानलेवा सड़क के विषय को लेकर 6 सितम्बर को जिला कलेक्टर , लोक निर्माण विभाग एवं भिलाई नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र इस जर्जर सड़क को सुधारने की मांग रखा गया था और सुधारने का कार्य नही किए जाने पर दो से ढाई फीट का तालाब का रूप ले चुके जर्जर गड्ढे में बेशर्म के पेड़ लगाने की चेतावनी दी गई थी परंतु सुधारने का कार्य ना किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में लोग नंदनी रोड के जर्जर सड़क पर उपस्थित होकर महिलाएं सहित बच्चे अपने हाथों से हर गड्ढे में बेशर्म के पेड़ तथा प्रशासन के विरोध में नारा लगाए गए ।

25 सितंबर तक सड़कों का सुधार कार्य ना होने पर जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारियों को बेशर्म के फूल भेंट करने की बातें  कहीं गई । इस मौके पर सुमित्रा मांझी , अवतार सिंह , प्रशांत कुमार सिरोहरी , नरेंद्र मोहड़ , अशोक, राजेश कौशिक , विनोद मेनन , राजू गुप्ता , मोहन रेड्डी , प्रभात राय ,  वीरेंद्र गिरी ,  बुध सिंह , शांति देवी , इंद्रासन , तेतरी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।


scroll to top