भिलाई नगर 14 सितंबर 2022 श्रमिको ने भरी हुंकार …. हमे भी बोनस दो,हमारा भी है त्यौहार…. SWFI के आव्हान पर आज ठेका श्रमिको को त्यौहार पूर्व बोनस भुगतान व सम्मानजनक वेतन समझौता जैसी मांगों पर आज सैकड़ो की संख्या में ठेका श्रमिकों द्वारा इक्यूपमेंट चौक में दुपहर 2:00बजे से शाम 6:00 बजे तक धरना प्रदर्शन में शामिल हो कर त्यौहार पूर्व बोनस भुगतान सहित ठेका श्रमिक को नियमित कर्मी के एस-1 के बराबर वेतन की मांग को पर नारे बुलंद किये ,श्रमिकों के अधिकारों के लिए एकता व संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है । इन्हीं संकल्पों के साथ ठेका श्रमिको ने अपने वाजिब हक के लिए आने वाले समय में संघर्ष तेज करने का एलान किया ।
काम बराबर का लिया जा रहा तो बुनियादी अधिकारों से वंचित क्यो:- मोहन सागरवंशी
ठेका यूनियन के पदाधिकारी मोहन सागरवंशी ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की तमाम इकाइयों में ठेका श्रमिको से नियमित कर्मियों के बराबर का काम लिया जा रहा है भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की तमाम इकाइयों में ठेका श्रमिको के बराबर की भागीदारी के बदौलत ही भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की तमाम इकाई आज ऐतिहासिक मुनाफे में है, उसके बावजूद भिलाई इस्पात संयत्र सहित सेल की तमाम इकाइयों में ठेका श्रमिको की स्थिति बदत्तर है । न ही ठेका मजदूर को वाजिब न्यूनतम मजदूरी ही मिलती है और न ही बोनस। यूनियन का मानना है कि जब नियमित कर्मियों को त्योहार पूर्व बोनस भुगतान किया जाता है तो श्रमिकों को भी त्योहार पूर्व बोनस मिले इस दिशा में प्रबन्धन को ठोस कदम उठाना चाहिए।
नियमानुसार वित्त वर्ष में प्राप्त वेतन का 8.33% बोनस श्रमिकों का अधिकार :- मरकाम
यूनियन के अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने क़ानूनत: बताया कि वित्त वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च में किये गए कार्य दिवस पर अर्जित वेतन का 8.33% बोनस पाने का हकदार है वर्तमान न्यूनतम वेतनदर पर बोनस भुगतान
अकुशल मजदूर- 377+26=9802 एक माह का वेतन×12 माह =117624 रुपये सालाना वेतन का 8.33%न्यूनतम बोनस भुगतान अर्थात अकुशल मजदूर को 9798 रुपये बोनस पाने का अधिकार है उसी तरह अर्धकुशल श्रमिक को 402×26=10452×24= 125424 का 8.33%= 10447 रुपये बोनस व कुशल मजदूर का 432×26=11232×24=134784 का 8.33%=11227रुपये बोनस
अतिकुशल श्रमिक462×26=12012×12=144144का 8.33%=12007 रुपये बोनस पाने का अधिकार है। जिसकी 30 हाजरी हो गयी है उसे भी बोनस प्राप्त करने का अधिकार है ।
निदेशक प्रभारी, कार्यपालक निदेशक को सौपा पत्र:- मरकाम धरना प्रदर्शन के पश्चात आई आर प्रबंधन के माध्यम से निदेशक प्रभारी , कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के नाम पत्र सौप कर मांग की गई कि :
. नियमीत कर्मियों की तरह ही ठेका श्रमिको को भी त्यौहार पूर्व बोनस भुगतान हेतु ठोस कदम उठाने की अपील करते है ताकि ठेका श्रमिकों भी त्यौहार मना पाए ।
नियमित कर्मियों के बराबर का योगदान करने वाले तमाम ठेका श्रमिको को नियमित कर्मी के एस-1 के बराबर का वेतन निर्धारित कर जल्द वेतन समझौता किया जाए ।
ताकि ठेका श्रमिकों का मनोबल बड़े ओर बराबर की भागीदारी निभाने वाले श्रमिक जो संयत्र के उत्पादन और निर्माण में संयंत्र के अभिन्न अंग है उनका मनोबल बढ़े व संयत्र नित नए कीर्तिमान बनाये ।
हम आपसे यह भी आग्रह करते है बोनस वेतन साहित ठेका श्रमिको के बुनियादी अधिकारों से वंचित रखने वाले ठेकेदारो पर उचित कार्यवाही करते हुए बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी सहित ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि मेहनतकशो पर हो रहे शोषण व ठेकेदारो द्वारा की जा रही धांधली पर रोक लगाई जा सके। ठेका श्रमिको को उनका वाजिब हक अधिकार मिले इस पर ठोस पहल की अपेक्षा के साथ मांगपत्र सौपा गया एवं बीएसपी आई आर विभाग व ठेका प्रकोष्ठ के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर ने चर्चा के दौरान युनियन प्रतिनिधि साथियों को आश्वासन दिया कि प्रबंधन की ओर से कल ही बोनस हेतु परिपत्र जारी कर दिया जाएगा एवम शीघ्र ही ठेकेदारों को बुलाकर बैठक कर शीघ्र ही ठेका मजदूरों को बोनस दिए जाने पर चर्चा की जाएगी ।
बोनस भुगतान में धांधली करने वालो की अब खैर नही:- महासचिव योगेश सोनी ने कहा कि यूनियन ने इस बार ठान लिया है कि बोनस का पूरा भुगतान नही करने वालो, धांधली करने वाले ठेकेदारो को दस्तावेज के आधार पर शिकायत कर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे साथ ही साथ तमाम विभागों में ठेका श्रमिको के दस्तावेज एकत्रित कर बोनस भुगतान वेतन भुगतान में धांधली करने वाले ठेकेदारो के नाम की सूची तैयार कर दस्तावेज के साथ विजलेंस व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ,विभागों में सौपी जाएगी ताकि धांधली करने वाले ठेकेदार पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो व ठेका श्रमिकों के शोषण पर लगाम लगाई जा सके।
नियमित कर्मी के एस-1 ग्रेड के बराबर का वेतन ठेका श्रमिकों को मिले:- सहायक महासचिव वेंकट सुबलु ने कहा कि जब नियमित कर्मी के कंधे से कंधा मिलाकर आज संयत्र के ठेका श्रमिक अपनी भागीदारी निभा रहे
आज संयत्र का मुनाफा में नियमित कर्मियों के बराबर की भागीदारी ठेका श्रमिको की है संयत्र के नियमित कर्मियों का काम आउट सोर्स के माध्यम से ठेका श्रमिको से लिया जा रहा है आज क्रेन लोको ऑपरेटर सहित अन्य सारे नियमित कर्मियों के कार्य ठेका श्रमिको से कराया जा रहा है।
लगभग तमाम कार्य ठेका श्रमिको से लिये जाने के कारण ही आज सर्वाधिक मौत व दुर्घटना के शिकार भी ठेका श्रमिक ही है ठेका श्रमिको के भागीदारी के बगैर संयत्र का उत्पादन व नित नए कीर्तिमान स्थापित करना सम्भव नही है संयत्र के मुनाफे में आने के पीछे भी ठेका श्रमिको की जी तोड़ मेहनत है ठेका श्रमिक अपने खून पसीने से सेल की तमाम इकाइयों को सहित भिलाई इस्पात संयंत्र को मुनाफे की एक नई ऊंचाई तक पहुचाये है पर प्रबंधन का उदासीन रवैया व ठेकेदारो का शोषण व धांधली से ठेका श्रमिक जी तोड़ मेहनत के बावजुद अपने आप को ठगा सा महसूस करता है ।
आज धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के अध्यक्ष शान्तनु मरकाम , सहायक महासचिव वेंकट सुबलु, कोषाध्यक्ष उमराव सिंह पुरामे, उप संगठन सचिब सबीना , महासचिव योगेश सोनी,
सचिब लक्ष्मी कौर, दुर्गा साहू, उपाध्यक्ष मीना विश्वकर्मा, सचिव तुहेंद्र, रूपेंद्र, व उपाध्यक्ष प्रशांत विश्वकर्मा कृष्णावेणी, नीरज, विकास, सहित सीटू के राज्य के उपाध्यक्ष कॉम शांत कुमार सहित वरिष्ठ लीडर कॉम राम निहोर, कॉम डी के बेनर्जी, ए के ध्रुव उपस्थित थे ।
पार्षद वसिष्ठ नारायण धरना स्थल पर पहुंच ठेका श्रमिकों की मांगों का समर्थन करते हुए साथ देने का वादा किया।