भिलाई नगर 14 सितंबर 2022 भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग , प्रवर्तन विभाग द्वारा सेक्टर 1, पावर हाउस रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे चारो ओर दीवाल बनाकर दरवाजा लगाकर गोदाम बनाकर बरसो से कबाड का अवैध व्यवसाय किया जा रहा था. यहां काबिज कबाड का व्यवसाय करने वालो को कब्जे के परिसर से बेदखल कर सील किया गया, लगभग 100X30फीट के क्षेत्र मे कब्ज़ा कर व्यवसाय किया जा रहा था जिन्हे कई बार सुरक्षा की दृष्टि से प्रवर्तन विभाग द्वारा चेतावनी दी गई थी…
परन्तु अपनी हठधर्मिता के कारण व्यवसायी ओवर ब्रिज के नीचे के गोडाउन क्षेत्र को छोड़ने को राजी नहीं था, आज 14/09/2022 को अपरान्ह 3 बजे भट्टी थाना पुलिस बल की उपस्थिति मे सील करने की कार्यवाही की गई, वही इस कबाड गोदाम के बगल स्थित एक ठेकेदार जिसने खाली पेंट डिब्बों से लगभग 30X20का क्षेत्र रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे का कब्जा कर लिया गया था तथा गोडाउन बना लिया गया था , इस परिसर को भी सील कर दिया गया।
साथ ही प्रवर्तन विभाग द्वारा आज सात आवास अवैध कब्जेधारिओ से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सौपा गया है।निम्न आवसो को खाली करवाया गया है* ।
7B/38/6
4B/38/6
4m/38/6
4N/38/6
4P/38/6
3H/38/6
11H/25/4
प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जे हुए क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रहा है, तथा ठोस कार्यवाही करने के लिए दृढ़ संकल्पित है , कब्जेधारिओ और भूमाफियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा