नई दिल्ली, 25 अगस्त, 2022 : कृष्ण कुमार सिंह ने आज स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (कार्मिक) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। श्री सिंह ने आईआईटी, बीएचयू से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और मानव संसाधन प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा किया है।
श्री सिंह ने सेल में अपने कैरियर की शुरुआत भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में की। कंपनी के निदेशक (कार्मिक) के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, श्री सिंह ने कंपनी में विभिन्न पदों पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाते हुए, सेल के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) के पद तक का सफर तय किया।
श्री सिंह के पास भिलाई इस्पात संयंत्र और निगमित कार्यालय में प्रचालन, मानव संसाधन विकास, सतर्कता और कार्मिक एवं प्रशासन जैसे विविध क्षेत्रों में लगभग 35 वर्षों का व्यापक अनुभव है।
श्री सिंह ने अपने करियर के दौरान, परफ़ार्मेंस मैनेजमेंट, करियर प्रोग्रेशन प्लानिंग, मैन पावर प्लानिंग, कंपेनसेशन एंड बेनीफिट्स, ट्रेनिंग एंड डिवलपमेंट, शिक्षा, इंडस्ट्रियल रिलेशन और एंप्लोयी इंगेजमेंट इनिसिएटिव्स जैसे क्षेत्रों में अनेक प्रगतिशील पहल की है। उन्होंने कंपनी में विभिन्न मानव संसाधन नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।