BREAKING :-SESBF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न अनक्लेम्ड मामलों के निराकरण पर चर्चा….

IMG_20230205_100454-1.jpg


नई दिल्ली 10 जुलाई 2023 :- एसईएसबीएफ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, अनक्लेम्ड मामलों के निराकरण पर चर्चा एसईएसबीएफ के ट्रस्टियों की महत्वपूर्ण बैठक जुलाई में नई दिल्ली में आयोजित की गयी थी, जिसमें इस मद में कार्मिकों की अनक्लेम्ड राशि तथा इस प्रकार के मामलों की संख्या पर विस्तार से चर्चा की गयी। भिलाई इस्पात संयंत्र के 1115 कार्मिकों के द्वारा इस मद की राशि का आहरण नहीं किया गया जो कि छः करोड़ चौहत्तर हजार आठ सौ तैंतीस रूपये की राशि है।

पूरे सेल स्तर पर 17658 कार्मिकों की छत्तीस करोड़ नौ लाख इकचालीस हजार दो सौ सतत्तर रूपये की राशि इस मद में अनक्लेम्ड रखी हुई है।ज्ञसेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन.के. बंछोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेल ईम्प्लाइज़ सुपरएनुएशन बेनीफिट फंड (एसईएसबीएफ) के मद में कई पूर्व कार्मिकों की अनक्लेम्ड राशि एसईएसबीएफ ट्रस्ट के पास जमा है। परिवार के जानकारी के अभाव में तथा सेवानिवृत्त कार्मिकों द्वारा निवास आदि के बदलाव तथा सेवा के मध्य में कंपनी से त्याग पत्र देकर अन्यत्र चले जाने के कारण इस मद में जमा राशि पर अब तक दावा नहीं किया है जिसके कारण लगभग करोड़ों की राशि इस फंड में जमा है।


विदित हो कि जुलाई में दिल्ली में एसईएसबीएफ के मैनेजिंग ट्रस्टी की बैठक आयोजित की गयी थी। इस बैठक में इस ट्रस्ट में रखे अनक्लेम्ड राशि को लाभार्थियों तक पहुंचाने हेतु चर्चा की गयी। अब तक सेल में लगभग 17 हजार पूर्व कार्मिकों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने एसईएसबीएफ की राशि पर दावा नहीं किया है। ओए-बीएसपी द्वारा स्थानीय स्तर पर इस समस्या के समाधान हेतु प्रयास प्रारंभ कर दिये गये हैं।


सेफी की टीम एवं ट्रस्टियों द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए निवेश की रिकवरी हेतु लगातार 2018 से प्रयास किया जा रहा था। जिसमें प्रारंभिक सफलता प्राप्त हो रही है। उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल्स संघ के द्वारा निवेशित राशि को ट्रस्ट को लौटाने का प्रस्ताव दिया गया। विदित हो कि 17-18 अक्टूबर 2019 को श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में सेफी ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी अधोसंरचना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तर प्रदेश शासन से बैठक कर एसईएसबीएफ के निवेश की राशि की रिकवरी पर चर्चा की थी।


scroll to top