मिक्चर मशीन की ठोकर से स्कूली छात्रा की मौत…. सुबह 11:30 बजे से जाम है रायपुर दुर्ग मार्ग
00 बीएमवाय उरला के ग्रामीणों ने फोरलेन पर किया चक्काजाम… फोरलेन पर पावर हाउस से टाटीबंध तक साढ़े 9 घन्टे से अधिक समय से लगा है जाम…. CM व HM के जिले का यह हाल

IMG-20220818-WA0985.jpg

भिलाईनगर / उरला दुग्ध संघ के पास दोपहर 11:30 बजे सड़क हादसे में स्कूली छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों के चक्काजाम ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आलम यह है कि पावरहाउस से टाटीबंध तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर सीएसपी और तहसीलदार से बड़ा कोई भी अधिकारी नहीं होने से ग्रामीणों की 50 लाख सहायता राशि देने की मांग पर निर्णय लेने में दिक्कत हो रही है।

आज वह रोज की तरह साइकिल पर फोरलेन सड़क पार करके स्कूल से घर जा रही थी। इसी दौरान फोरलेन सड़क पर बने क्रासिंग के पास उरला दुग्ध संघ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मिक्चर मशीन ने खुशी को अपनी चपेट में ले लिया। खुशी की घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया
हादसे में छात्रा की मौत खबर लगते ही उरला गांव के ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। घटना की जिम्मेदार मिक्चर मशीन फोरलेन सड़क पर फ्लाईओवर बना रही कंपनी की अधिग्रहित वाहन बताया जा रहा है। चक्काजाम की खबर के बाद सीएसपी छावनी कौशलेंद्र देव पटेल,सीएसपी भिलाई नगर नसर सिद्विकी, भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा, कुम्हारी टीआई पीडी चन्द्रा, एसडीएम,तहसील दार सहित दोनों थानों का बल मौके पर पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण ने फ्लाईओवर निर्माणी कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अडिग रहे।

/ मिक्चर मशीन वाहन की ठोकर से आज एक स्कूल से घर जा रही छात्रा की मौत हो गई। यह हादसा आज साढ़े 11:30 बजे के आसपास भिलाई-3 थाना क्षेत्र में फोरलेन सड़क के उरला दुग्ध संघ के सामने बने क्रासिंग पर हुई। मृतका छात्रा खुशी साहू पिता महेन्द्र साहू ( 14 वर्ष ) बीएमवाय उरला गांव की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क पर चक्का जाम कर दिया।
बताया जाता है कि बीएमवाय उरला गांव की खुशी साहू समीप के जंजगिरी सरकारी स्कूल में कक्षा नवमी में पढ़ती थी।

मौके पर मौजूद दुर्घटना की जिम्मेदार वाहन से संबंधित कंपनी के अधिकारियों ने 1 लाख नगद और 5 लाख रुपए का चेक देने का आफर दिया। लेकिन ग्रामीण 50 लाख रुपए सहायता राशि की मांग पूरी होने पर ही सड़क से हटने की जिद पर अड़े हुए हैंजिला व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी गण अब तक घटनास्थल पर पहुचना भी उचित नही समझा है.CSP व TI स्तर के अधिकारी मौके पर है शाम 7 बजे पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुँचे


scroll to top