BMS द्वारा गेट पर क्यू आर कोड लागू किए जाने का विरोध किया आईआर विभाग को सौंपा ज्ञापन

IMG-20220827-WA0877.jpg

भिलाई नगर 27 अगस्त 2022 :! बीएमएस द्वारा गेट पर क्यू ऑर कोड जाने का विरोध 1 सितंबर से भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी गेटों पर क्यूआर कोड लागू किए जाने का भारी विरोध सामने आने लगा है लोगों के विरोध को देखते हुए भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आईआर विभाग में जाकर वहां के जी एम जे न ठाकुर से मिलकर संयंत्र के गेटों पर क्यूआर कोड लगाए जाने का विरोध दर्ज कराया साथ ही साथ ही उन्हें बताया कि जब सेल के किसी भी संयंत्र में क्यूआर कोड नहीं लगा है तो फिर भिलाई में लगाकर इसे प्रयोगशाला क्यों बनाया जा रहा है . .

भारतीय मजदूर संघ इस क्यूआर कोड लगाए जाने का पुरजोर विरोध करती है चेतावनी देती है कि यदि प्रबंधन ने जबरदस्ती लागू करने की कोशिश की तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन तक किया जाएगा क्योंकि प्रबंधन जिस प्रकार से कर्मचारियों को चोर साबित करना चाहता है वह निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि संयंत्र में ठेकेदार से लेकर विभिन्न एजेंसियों की गाड़ियां चल रही है पर प्रबंधन उन्हें पाक साफ साबित कर कर्मचारियों को ही दोषी मान रहा है इस प्रकार की व्यवस्था भारतीय मजदूर संघ किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष आई पी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह रामजी सिंह सोम भारती, अशोक माहौर, वशिष्ठ वर्मा, शारदा गुप्ता, रवि चौधरी देवेंद्र कौशिक, प्रवीण मारडीकर, विनोद उपा्याय, नवनीत हरदेल,अनिल सिंह, धनंजय चतुर्वेदी एन पी बारले, जगजीत सिंह, सुधीर गरहेवाल , धर्मेन्द्र धामू,अरविंद पांडेय, संदीप पांडे, अशोक कुमार, अखिलेश पांडेय,उमेश मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल,पुराण साहू दीपक मिश्रा,मोहन दास, रजनीश सिंह, अनिल गजभिए, अभिषेक कुमार सिंह, रोहित सिंह, उमामहेस्वर राव,वीर वीर सिंह राजपूत सारथी महाराणा, विवेक कुमार सिंह, अभिषेक सिंह उसागर चौधरी, परम यादव महिंद्र


scroll to top